राज्य स्तरीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण में शामिल हुए भंवरपुर के खिलाड़ी



बसना - संस्कृतिक भवन बागबाहरा में चल रहे पांच दिवसीय आत्मरक्षा कराटे प्रशिक्षण में भंवरपुर से छः खिलाड़ी शामिल हुए। कुडो एसोसिएशन के कोच डिजेन्द्र कुर्रे के नेतृत्व में कराते खिलाड़ी गुणसागर पटेल, दिवाकर नन्द, कृष्णकांत चौधरी, सोनिया भारद्वाज, जिज्ञासा कुर्रे सरोजनी खटकर ने भाग लिया।


कार्यक्रम जिला प्रशासन खेल युवा कल्याण विभाग महासमुंद एवं कुडो एसोसिएशन के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। जिसमें प्रमुख जिला खेल अधिकारी महासमुंद मनोज घृतलहरे कुडो एसोसिएशन महासमुंद के अध्यक्ष मीरा पंडा, उपेंद्र प्रधान, अखिलेश आदित्य, मनीष कुमार, अश्विनी ध्रुव, योगेशवरी सिदार,विद्यासागर,रवीना साहू,जगन्नाथ साहू, आस्था तिवारी के अलावा अन्य कोच उपस्थित रहे।आत्मरक्षा खेल के बारीकियों को बताया गया। साथ ही साथ नशा मुक्ति, स्वक्षता रैली, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न प्रकार के गतिविधि कराया गया।भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों एवं टीम ऑफिसयल को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। 
सवेरा 24 न्यूज़ 
राजेश साव 7240825555

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook