जिला अध्यक्ष बलराज नायडू , ब्लाक अध्यक्ष राजेश साव के नेतृत्व में मासिक बैठक सम्पन्न हुआ

 


पिथौरा जिला महासमुंद


छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की मसिक बैठक  हुआ सम्पन


चंद्रशेखर सिदार यूनियन में हुए सम्मिलित


महासमुंद/जिला अध्यक्ष बलराज नायडू एवं ब्लाक अध्यक्ष राजेश साव के नेतृत्व में पिथौरा छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन पत्रकार संघ पिथौरा की बैठक फॉरेस्ट रेस्टहाउस में संपन हुआ , ब्लाक अध्यक्ष राजेश साव ने विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए कहा ,  हमारा यूनियन एक परिवार है और जिस तरह हमारा परिवार की एकता मजबूत है , ठीक उसी प्रकार अपने एकता का प्रतीक देते हुए हर सच्चाई की खबर को कवरेज करना हमारा दायित्व बनता है , हमारा यूनियन दिन बदिन बढता जा रहा है क्योंकि यूनियन की कोई भी तकलीफ रहे उसको सभी मिल जुलकर एक दूसरे का सहयोग पूर्ण रूप से करते आ रहे है और आज हमारे यूनियन में एक और सदस्य चंद्रशेखर सिदार हमारे यूनियन का सदस्य बने है वही जिला अध्यक्ष बलराज नायडू ने कहा हर ख़बर पर नजर रखें , और खबरों के साथ साथ यह भी ध्यान रखें कि कोई भी वाहन चालक अपना सुरक्षा पर ध्यान दे रहा है या नही , पुलिस प्रशासन भी उन्हीं की रक्षा के लिए ज्यादा नज़र करते हैं ताकि की के साथ कोई दुर्घटना ना हो । यूनियन के मासिक बैठक में सम्मिलितजिलाध्यक्ष बलराज नायडू जी , ब्लाक अध्यक्ष राजेश साव  जी, जिला पदाधिकारी गोविंद शर्मा जी  , संतराम कुर्रे जी ,गौरव चंद्राकर जी ,लोकनाथ खुंटे जी,ब्लाक पदाधिकारी कीर्ति पांडेय , राजकुमार अग्रवाल , कमलेश डड़सेना  ,राजाबाबू उपाध्याय ,नया सदस्य चंद्रशेखर सिदार जी सहित छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रत्रकार उपस्थित रहे।



सवेरा 24 न्यूज़ 
राजेश साव 7240825555

Previous Post Next Post

Followers

Facebook