बसना - बाबा गुरु घासीदास के जन्मस्थली तपोभूमि गिरौदपुरी धाम मेला समागम में संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास राष्ट्रीय साझा संग्रह का भव्य विमोचन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कविता प्राण लहरे विधायक बिलाईगढ़, अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद भतपहरी विशिष्ट अतिथि सरजू प्रसाद घृतलहरे,विनोद भारती,हृदय प्रकाश अनंत, डॉ. अनिल भतपहरी, राजमहंत प्यारे लाल कोसरिया,रामदास जांगड़े,रोहित डहरिया, कौशल मिरी गायक, लीलाधर बानू खूंटे, गोकुल बंजारे (राष्ट्रपति से सम्मानित ),सालिक राम घृतलहरे एवं समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास राष्ट्रीय काव्य संग्रह के संपादक डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर , सह संपादक मणिशंकर दिवाकर गदगद, आशा भारद्वाज के संपादन में सम्पादित हुआ है। जिसमें विभिन्न राज्यों के साहित्यकारों ने रचना प्रेषित किये थे। शुभदा प्रकाशन छत्तीसगढ़ से अनेकों पुस्तक प्रकाशित हो रहे है। सभी अतिथियों ने सभी साहित्यकारों को बाबा के संदेश को काव्यरूपी रस के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने के लिए शुभकामनायें दिए है।सम्मानीय साहित्यकार में मंगत रविंद्र, खगेन्द्र कुर्रे, भूपेश बारीक, लोकनाथ ताण्डेय, डॉ विजय कनौजे, मनिलाल पटेल,कमल जांगड़े, कल्पना कुर्रे, सुरेश चंद्रा, सूरज खांडे,प्रो. प्यारेलाल आडिले, पी रेखा कौशिक, दुर्गा प्रसाद कुर्रे, मंजूलता मेरसा, सुरेश बंजारे, राम कुमार बंजारे, गजानंद पात्रे, गोकुल बंजारे, लोमेश कुमार, पूर्णिमा तिवारी, मनोज मनहरे, सुंदर डडसेना, गीता सागर, अमिता रवि दुबे, जवाहर बघेल शामिल है। संपादक डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर ने सभी साहित्यकारों को आभार व्यक्त किया।
सवेरा 24 न्यूज़
राजेश साव 7240825555
Tags
महासमुंद