बसना /महासमुंद
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के निर्देशानुसार एवं महासमुंद जिला अध्यक्ष बलराज नायडू के मार्गदर्शन में जिला महासचिव सुखदेव दास वैष्णव एवं ब्लॉक अध्यक्ष केशव साहू के नेतृत्व में बसना के मंडी प्रांगण में पत्रकारों का मासिक बैठक हुआ संपन्न। यह मासिक बैठक हर महीना होती है परंतु चुनाव के चलते दो महीना बाद यह बैठक हुई, इस बैठक के माध्यम से संगठन के विस्तार के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
आपको बता दें कि इस यूनियन में वर्षों से जुड़े हुए पत्रकार साथियों को इस वर्ष चुनाव लड़ने का अवसर मिला और शानदार जीत हासिल करते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के गौरव और मान को बढ़ाया। बसना नगर पंचायत में पिछले वर्ष पार्षद के पद पर रहते हुए एवं विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल के विधायक प्रतिनिधि के जिम्मेदारी को निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी शीत गुप्ता जी पार्षद बने और उन्हें नगर पंचायत बसना में उपाध्यक्ष बनाया गया है जो इस संगठन के वरिष्ठ सदस्य हैं। ग्राम पंचायत पौंसरा से यूनियन के सदस्य सदानंद साहू के धर्मपत्नी सरपंच पद पर चुनाव लड़े और जीत हासिल कर पुनः यूनियन से जुड़े हुए हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत गढ़फुलझर से हरजिंदर सिंह हरजू के धर्मपत्नी पंचायत चुनाव में जीत हासिल कर सरपंच बने हैं जो कि इस संगठन से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि भारत के सबसे बड़े राजनीतिक पार्टी भाजपा मंडल बसना के मंडल अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए इस संगठन के सदस्य नरेंद्र यादव जी इस संगठन से जुड़े हुए हैं। इतना ही नहीं इस संगठन के सबसे वरिष्ठ पत्रकार मुजम्मिल कादरी जो कि पार्षद पद पर निर्वाचित होकर इस संगठन से जुड़े हुए हैं, इस प्रकार छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन बसना इकाई के पांच साथियों द्वारा शासन प्रशासन का प्रतिनिधित्व किया जा रहा है। जिन्हें इस मासिक बैठक के माध्यम से संगठन के सभी साथियों द्वारा फूलमाला के साथ स्वागत किया गया और उनके इस अपार जीत के लिए सभी साथियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस मासिक बैठक में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष केशव साहू ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य संगठन के सभी साथियों को साथ लेकर चलना और उनके प्रत्येक सुख दुख में हमेशा साथ देने का है। इस दौरान संगठन के वरिष्ठ सदस्य और नगर पंचायत बसना के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष शीत गुप्ता ने संगठन के पदाधिकारियों के विस्तार के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि पत्रकारों को देश का चौथा स्तंभ माना जाता है इस बात को ध्यान रखते हुए जन समस्याओं को मीडिया के माध्यम से सरकार तक पहुंचाते हुए समाधान करना हमारा ध्येय होना चाहिए। संगठन के साथियों द्वारा क्षेत्र के 10वीं 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों का ब्लॉक में एक सम्मान समारोह रखने हेतु सुझाव दिया गया जिसके लिए सभी साथियों ने सहमति जताई। इस मामला को संज्ञान में लेते हुए संगठन के जिला महासचिव सुखदेव दास वैष्णव ने बताया कि विद्यार्थियों के सम्मान हेतु आगामी भविष्य में बहुत जल्द ही इस संगठन के माध्यम से इसकी तैयारी की जाएगी। इस मासिक बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे।
सवेरा 24 न्यूज़
राजेश साव 7240825555