KKR के सभी खिलाड़ियों को आल आउट कर पंजाब ने शानदार जीत हासिल की

 



IPL(इंडियन प्रीमियर लीग):- आइपीएल 2025  की 31वां मैच मेें किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच महाराजा यादविन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला गया। जहां पर किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया ।


किंग्स पंजाब के बल्लेबाजों ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में अब तक की सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए 15.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाएं जिसमें पंजाब की तरफ से पहले ओपनर जोड़ी बल्लेबाजी करने आए पी आर्य 22 और पी सिंह ने 30 रन ,एस सिंह 18 रन, बाकी किसी भी बल्लेबाज ने कोई खास खेल का प्रदर्शन नहीं किया और कोई सम्मानजनक स्कोर खड़ा नहीं कर सकी और कोलकाता को 112 रनों का लक्ष्य दिया।  


जहां पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैंच की अपनी पहली पारी में अपनी गेंदबाजी करते हुए कोलकाता के गेंदबाजों में सबसे ज्यादा हर्षित राणा ने 3 विकेट गिराए , वरुन चक्रवर्ती ने दो विकेट और सुनील नारायण ने 2 विकेट, वैभव अरोड़ा ने 1 विकेट, ए नोर्जे 1 विकेट गिराए ।


इसी के साथ पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 


PBKS - 111/10  

ओवर -15.3


कोलकाता को 112रनों का लक्ष्य दिया । 


जहां अपनी दूसरी पारियों में 112 रन की लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स में पहले बल्लेबाजी करने के लिए नाइट राइडर्स की ओपनर जोड़ी के रूप में

डी कांक  2 रन, सुनील नारायण ‌5 रन , बनाकर आउट हो गए KKR सबसे ज्यादा ए रघुवंशी 37 रन अजिंक्य रहाणे 17 रन, आंद्रे रसाल ने 17 रन बनाए,बाकी और किसी भी बल्लेबाज ने कोई अच्छा खेल का प्रदर्शन नहीं किया और 15.1 ओवर में आल आउट होकर 95 रन ही बना सकी और इस मैच को हार गए ।


इस तरह  कोलकाता नाइट राइडर्स ने बल्लेबाजी करते हुए अपनी दूसरी पारी में 

KKR- 95/10

       ‌15.1ओवर


इस मैच की अपनी दूसरी पारी में किंग्स पंजाब ने अपनी कमाल की गेंदबाजी करते हुए पंजाब के गेंदबाजों में सबसे ज्यादा युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट गिराए, एम जांनसेन ने 3 विकेट,  एक्स बार्लेट 1 विकेट, अर्शदीप सिंह 1 विकेट,और ग्लेन मैक्सवेल ने 1 विकेट गिराए और इस मैच में कोलकाता की सभी खिलाड़ियों को आल आउट कर  पंजाब ने शानदार जीत हासिल की।


सवेरा 24 न्यूज

राजेश साव  7240825555
Previous Post Next Post

Followers

Facebook