पिथौरा रॉयल फइटर्स के बच्चों का कराते बेल्ट ग्रेडिंग

 


 जांजगीर- जिला कराते संघ सम्बद्ध राज्य कराते संघ यू. एस. के.कराते ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया वर्ड कराते फेडरेशन द्वारा मान्यता प्राप्त कराते बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन ज्ञानोदय विद्यालय परिसर जांजगीर में विगत 27 अप्रैल को सम्पन्न हुआ, आयोजन में मुख्य रूप से शिहान वरुण पाण्डेय, सेंसेई रूखमणी रानू, सेंसेई वीरेंद्र डडसेना, सेंसेई पंकज दास, कोच गीता बरेठ,सेंसेई साक्षी पाण्डेय,सेंसेई अश्विनी जांगड़े, भगवंतीन निराला, श्रीजेता बाजपेयी, निशी धीवर, संगीता ,सीमा, सिम्मी यादव  उपस्थिति में रॉयल फाइटर्स के खिलाड़ियों ने बेसिक काटा, कुमीते आदि का बेल्ट रेंक के अनुक्रम में अपनी दक्षता का परीक्षण दिलाते हुए बेल्ट ,अर्जित किए जिसमे शौर्य पटेल - (फर्स्ट राउंड बेल्ट) येलो बेल्ट 

मुदिता सिन्हा (फर्स्ट राउंड बेल्ट)
येलो बेल्ट 

मोक्ष माहि साहू ( सेकंड राउंड बेल्ट) ऑरेंज बेल्ट 

राजवीर साहू (सेकंड राउंड बेल्ट) ऑरेंज बेल्ट 

आभास प्रधान (सेकंड राउंड बेल्ट) ऑरेंज बेल्ट 

आदित्य प्रधान (सेकंड राउंड बेल्ट) ऑरेंज बेल्ट 

हर्षित वर्मा (सेकंड राउंड बेल्ट) ऑरेंज बेल्ट 

इसी क्रम में ब्लैक बेल्ट की उपाधि से कु.वैभवी सिंह सिसोदिया, वेदांत सिंह सिसोदिया, अकलतरा,जांजगीर कु. सना खान महासमुंद से और लक्की कुमारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ से ब्लैक बेल्ट अर्जित करने में सफल हुए । रॉयल किड्स की प्राचार्या सह डायरेक्टर रॉयल फाइटर्स सुरेखा अवस्थी ने सभी को शुभकामनायें एवं आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

सवेरा 24 न्यूज़ 
राजेश साव 7240825555

Previous Post Next Post

Followers

Facebook