जिला महासमुंद के बागबाहरा ब्लॉक अंतर्गत तेंदुकोना में मां चंडी रक्तदाता सेवार्थ समिति बागबाहरा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती की संयुक्त तत्वाधान में जिला चिकित्सालय में हो रहे रक्त की कमी को देखते हुए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 27 मई 2025 दिन मंगलवार को उपस्वास्थ्य केंद्र तेंदुकोना में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रखा गया है
सवेरा 24 न्यूज़
राजेश साव 7240825555
Tags
तेंदुकोना/महासमुंद
