आज ग्राम पंचायत बरतुंगा के सरपंच सुषमा भुवनेश्वर ध्रुव सांसद निवास बसना में जाकर सांसद दीदी रूपकुमारी चौधरी से सज्जन ने भेट मुलाकात की गांव में नल जल ,बिजली बुद्धा पेंशन , जैसे विभिन्न समस्या विकास शिक्षा स्वास्थ्य के बारे में चर्चा किया गया , ग्राम पंचायत बरतूंगा के नवनिर्वाचित सरपंच सुषमा भुनेश्वर ध्रुव पंचायत के विकाश कार्यों को लेकर एक्टिव नजर आ रहे है ।
सरपंच पति भुनेश्वर ध्रुव एक गरीब परिवार से बिलांग करते है उनका कहना है , गरीब परिवार किस प्रकार अपना जीवन में भरन पोषण करता है मै अच्छी तरह से जनता हु मैं हर एक गरीब परिवार को शासन प्रशासन के हर एक योजना का लाभ उनतक पहुंचाऊंगा और बरतूंगा के हर गरीब परिवार की समस्या को लेकर आज महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी जी के निवास स्थान बसना पहुंचे ,गांव के गणमान्य नागरिक साथ में लोचन पटेल अरुण यादव राजेंद्र पटेल कौशल चौहान उपस्थित रहे।
सवेरा 24 न्यूज़ राजेश साव 7240825555
Tags
बरतुंगा/पिथौरा
