प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महासमुंद में 3,752 लाभार्थियों के लिए 'गृह प्रवेश उत्सव' 13 मई को।

 



महासमुंद, 12 मई 2025 – प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत छत्तीसगढ़ के 51,000 से अधिक परिवार अब अपने नये पक्के घरों में बसने जा रहे हैं। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के उपलक्ष्य में 13 मई को पूरे राज्य में 'गृह प्रवेश उत्सव' का आयोजन  किया जाएगा। इसका मुख्य कार्यक्रम सरगुजा जिले के अंबिकापुर में आयोजित किया जाएगा, जहां भारत सरकार के ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।



जिला पंचायत महासमुंद से मिली जानकारी के अनुसार जिले में इस विशेष अवसर पर  गृह प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कुल 3,752 नव-निर्मित आवासों का गृह प्रवेश समारोह सम्पन्न होगा।जिला पंचायत महासमुंद से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले में विशेष अवसर पर गृह प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस उत्सव के अंतर्गत कुल 3,752 नव-निर्मित आवासों का गृह प्रवेश समारोह सम्पन्न होगा। जिले की पांचों जनपद पंचायतों में लाभार्थी परिवारों को आवास इस प्रकार प्रदान किए जाएंगे।जिसमें महासमुंद जनपद पंचायत में 713 परिवारों को,बागबाहरा जनपद पंचायत में 964 परिवारों को,  पिथौरा जनपद पंचायत में 884  परिवारों नव-निर्मित आवास वितरित किए जाएंगे।इसी प्रकार से सरायपाली जनपद पंचायत में 757  परिवारों को और बसना जनपद पंचायत में 434 परिवारों को आवास प्रदान किए जाएंगे।



गृह प्रवेश कार्यक्रम को यादगार बनाने हेतु प्रत्येक लाभार्थी के घर में दीप प्रज्वलन, रंगोली सजावट, स्वागत तोरण तथा हवन-पूजन जैसी सांस्कृतिक एवं धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।इस आयोजन में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी को प्राथमिकता दी गई है, जिससे जनभागीदारी को बढ़ावा मिले और समुदाय का सशक्त जुड़ाव सुनिश्चित किया जा सके।



इसके अलावा, गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और उन्हें संबंधित योजनाओं से जोड़ने की पहल की जाएगी।  इस समन्वय का उद्देश्य केवल एक आवास देना नहीं, बल्कि लाभार्थियों के जीवन में  सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव लाना है।


सवेरा 24 न्यूज़ 

राजेश साव 7240825555

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook