भतकुन्दा के ग्रामीणों ने तेंदूपत्ता के शिकायत लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपे



महासमुंद 

तेन्दुपत्ता संग्रहण को क्रेता द्वारा परिवहन नही करने की शिकायत


भतकुन्दा के ग्रामीण तेंदूपत्ता की परिवहन को लेकर चिंतित , SDM पिथौरा में किए शिकायत
 

पिथौरा /छत्तीसगढ़ के हरा सोना कहे जाने वाला तेंदूपत्ता की परिवहन को लेकर भतकुंदा के ग्रामीण परेशान, प्राप्त जानकारी अनुसार पिथौरा विकासखंड के ग्राम-भतकुन्दा फड़ समिति बिजेमाल पं.क्र.- 171 वि.ख.-पिथौरा, तहसील-पिथौरा, जिला-महासमुन्द (छ.ग.) के तेन्दुपत्ता संग्राहको द्वारा तेन्दुपत्ता तोड़ाई कार्य किया गया, जिसे फड़ मुंसी द्वारा खरीदी कार्य किया गया,  क्रेता द्वारा खरीदी किये गये तेन्दुपत्ता गड्डीयों को संग्राहको को सुधार करने के लिए कहा गया जिसे पुनः तेन्दुपत्ता गड्डीयों को सुधार कर तेन्दुपत्ता संग्राहक फड़ मे सुखाया गया इसके बावजूद क्रेता द्वारा परिवहन नही किया जा रहा है। उपरोक्त विषय को लेते हुए भतकुन्दा के ग्रामीण 
ग्राम पंचायत के सरपंच सहित ग्रामीणों ने आज एसडीएम को ज्ञापन देकर तेन्दुपता संग्राहको की तेन्दुपता संग्रहण का परिवहन कराकर -भुगतान कराने की मांग कर रहे है , एवं ग्रामीणों की मान पूरी नहीं होने पर जिला कलेक्टर एवं संबंधित विभाग में भी शिकायत करेंगे।


सवेरा 24 न्यूज़ 
राजेश साव 7240825555

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook