एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्करी पर फरार आरोपी के विरूध्द कार्यवाही।
वर्ष 2019 में 150 किलो ग्राम गांजा एवं 01 नग स्कोडा कार जप्त कर किया जा चुका है कार्यवाही।
Anti Narcoties Task Force एवं थाना पिथौरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।
Anti Narcoties Task Force की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी तथा मदक जव मदक एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन ,सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही, स्त्रोत के बारे मे विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
दिनांक 28.05.2019 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग स्कोडा कार क्रमांक DL-1C-M-0940 का चालक उड़ीसा सरायपाली की ओर से गांजा लेकर पिथौरा की ओर आ रही है कि सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा स्कोडा कार पिथौरा की ओर काफी तेज रफ्तार से आ रहा था टीम के द्वारा नाकाबंदी कर रोकने पर पुलिस पार्टी को देखकर तेज रफ्तार से आगे झलप की ओर भागने लगा जिसका पीछा किया गया जो एन.एच 53 मेन रोड मुढ़ीपार चौक के पास एक सफेद रंग स्कोडा कार क्रमांक DL-1C-M-0940 को लावारिष हालत में छोड़कर भाग गया टीम के द्वारा चालक का आसपास पता तलाष किये पता नही चला वाहन के डिक्की चेक करने पर डिक्की के अंदर भूरे रंग के सेलो टेप से लिपटा 15 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 150 किलो0 अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिसे जप्त कर अज्ञात वाहन चालक के विरूध्द अपराध धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया था।
उक्त प्रकरण में Anti Narcoties Task Force की टीम एवं पुलिस टीम के द्वारा वाहन स्वामी का पतासाजी कर आरोपी मोह. दानिष पिता जलील अहमद निवासी म.नं. 622 गली नं. 6/5 पुराना मुस्तफाबाद गोकलपुर नार्थ ईस्ट दिल्ली स्थायी पता- ग्राम परोही थाना बहेरी जिला बरोली उत्तरप्रदेष को दिनांक 26.05.25 को उसके अस्थायी पता निवासी म.नं. 622 गली नं. 6/5 पुराना मुस्तफाबाद गोकलपुर नार्थ ईस्ट दिल्ली पहुंचकर टीम के द्वारा पकडा गया जिससे पूछताछ करने पर दिनाक घटना अपने नाम की वाहन स्कोडा कार क्रमांक DL-1C-M-0940 को खुद के द्वारा चलाते हुए गांजा परिवहन करना तथा वाहन के दस्तावेज को जला देना बताया। आरोपी के द्वारा घटना घटित करना स्वीकार करने पर थाना दयालपुर दिल्ली में दिनांक 26.05.25 के 23.05 बजे मुताबिक गिरफ्तार कर थाना पिथौरा अपराध धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही Anti Narcoties Task Force की टीम एवं महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।
सवेरा 24 न्यूज़ राजेश साव 7240825555
Tags
पिथौरा / महासमुंद
