ग्राम पंचायत ठाकुरदिया खुर्द गांव में अवैध शराब बेचते पाए जाने पर 20 हजार का होगा जुर्माना
पिथौरा।ग्राम पंचायत ठाकुरदिया खुर्द ने अवैध शराब बिक्री पर ऐतिहासिक और कड़ा कदम उठाते हुए पूरे क्षेत्र में मिसाल पेश की है। पंचायत की हालिया बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अब गांव में कोई भी अवैध शराब बेचता पाया गया तो उस पर 20 हजार रुपए का नकद जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, शराब बिक्री की सूचना देने वाले को 2,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। यह निर्णय पंचायत के सरपंच मनोज सिन्हा के नेतृत्व में लिया गया, जिसमें उपसरपंच समेत पंचों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
पंचायत की सख्ती से गांव में बदलाव की बयार
कुछ दिन पहले तक ठाकुरदिया खुर्द के अधिकांश घरों में अवैध शराब की बिक्री आम बात थी। गांव में शिक्षा और जागरूकता की कमी के कारण लोग इस कुप्रथा में लिप्त थे। लेकिन सरपंच मनोज सिन्हा और उनकी टीम ने जब प्रशासन की सुस्ती के खिलाफ मोर्चा खोला, तो गांव में एक नई चेतना का संचार हुआ। पंचायत की सख्ती और लगातार जागरूकता अभियान के चलते अवैध शराब की बिक्री में बेतहाशा कमी आई है।
पंचायत की बैठक में लिए गए फैसले के तहत पहली बार गंगा सिन्हा पिता गोसाई सिन्हा को शराब बेचने के आरोप में 20,000 रुपए का नकद जुर्माना लगाया गया। वहीं, मंगेश्वर सिन्हा पिता उदय राम सिन्हा को सूचना देने पर 2,000 रुपए का इनाम पंचायत द्वारा दिया गया। दोनों पक्षों से सहमति पत्र लिखवाया गया है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लड़ाई-झगड़ा नहीं करेंगे, अन्यथा मामला सीधे थाने तक जाएगा।
पंचायत ने कोटवार के माध्यम से गांव में लगातार मुनादी कराई है—"अवैध शराब व शराब बेचना बंद कर दो"। इसके अलावा, पंचायत द्वारा लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि नशा सिर्फ परिवार को ही नहीं, पूरे समाज को बर्बाद करता है। इसके बावजूद जो लोग नियम नहीं मान रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
आसपास के ग्रामों में भी असर, महिलाएं मोर्चा खोल रहीं
ठाकुरदिया खुर्द पंचायत की इस सख्ती और जागरूकता अभियान का असर अब आसपास के ग्रामों में भी दिखने लगा है। इनकी पहल से प्रेरित होकर आसपास के गांवों में भी चर्चा हो रही है और वहां की महिलाएं अब अवैध शराब के विरुद्ध खुलकर मोर्चा खोल रही हैं। कई गांवों में महिलाएं एकजुट होकर पंचायतों से सख्त कार्रवाई की मांग कर रही हैं। ठाकुरदिया खुर्द की महिलाएं भी इस मुहिम में आगे हैं और पूरे क्षेत्र में जागरूकता की लहर दौड़ गई है।
गांव में शिक्षा और जागरूकता की कमी के बावजूद सरपंच मनोज सिन्हा लगातार संसाधनों को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में पानी की मूलभूत सेवा को वार्डों तक पहुंचाने के लिए पंचायत को नया टैंकर भी मिला है। इससे ग्रामीणों को स्वच्छ जल उपलब्ध हो सकेगा। सरपंच की इस पहल की गांव के शिक्षित वर्ग और महिलाओं ने खुलकर सराहना की है।
सरपंच मनोज सिन्हा ने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वे आगे आएं और शराबबंदी अभियान में सहयोग करें। "हमारा लक्ष्य सिर्फ अवैध शराब पर रोक लगाना नहीं, बल्कि पूरे गांव को नशामुक्त बनाना है। हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह समाज को जागरूक करे और इस अभियान को सफल बनाए।
सवेरा 24 न्यूज़
राजेश साव 7240825555