पिथौरा पंडरीपानी
.पिथौरा विकास खण्ड के दुरस्त अंचल मे स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय पण्डरीपानी से छात्र तुलेश्वर साहू का जवाहर नवोदय विद्यालय हेतु चयन हुआ है शासकीय प्राथमिक विद्यालय पण्डरीपानी आदीवासी बहुल गांव है जहां शिक्षकों ने शिक्षा के नीव को मजबूत किया है इस दुरस्त अंचल मे स्थित शाला में पदस्थ प्रधान पाठक श्रीमती गीता पण्डा एवं सहायक शिक्षक श्री मनोज कुमार साहू के अथक प्रयास एवं मेहनत से यह सफलता प्राप्त हुई है आज की स्थिति मे इस गाँव से कोई भी बच्चा प्राइवेट स्कूल मे पढने नही जाता शतप्रतिशत बच्चे गांव मे ही पढना चाहते है और पालको को भी विद्यालय के शिक्षको पर पुरा भरोसा है और सहयोग प्राप्त होता है यह शिक्षको के लिये सबसे बडी सफलता है विगत वर्षों मे भी इस विद्यालय से नवोदय विद्यालय एवं एकलव्य विद्यालय हेतु बच्चों का चयन होता रहा है छात्र एवं शिक्षकों के इस सफलता पर ग्राम पंचायत सरपंच श्री गिरधर पटेल ,भूतपूर्व सरपंच श्री राजेश साव एवं शाला प्रबंधन समिति सदस्यगण तथा ग्राम के वरिष्ठजन श्री नेपाल निषाद, श्री विदेशी निषाद, श्री डिग्री लाल सिदार, श्री गोपीचंद राणा, श्री मोहन सिदार एवं संकुल केन्द्र मोहगांव के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त किया है.
सवेरा 24 न्यूज़ रिपोर्टर - चंद्रशेखर सिदार 7240825555
Tags
पण्डरीपानी/पिथौरा

