शाला प्रवेशोत्सव पर जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद विजय लहरे सर द्वारा किया गया औचक निरिक्षण

 





बसना - आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमदरहा में प्राथमिक,पूर्व माध्यमिक एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल का संयुक्त रूप से शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम हायर सेकेंडरी के सभागार में धूमधाम से मनाया गया।



     उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विजय कुमार लहरे जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद अध्यक्षता जे. आर. डहरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी बसना, विशिष्ट अतिथि पूर्णानंद मिश्रा बी आर सी सी, जन प्रतिनिधि दीक्षित चंद्राकर, नोडल प्राचार्य उत्तर कुमार चौधरी, समन्वयक डिजेन्द्र कुर्रे, जमीन दान दाता वेणुधर बरिहा,भूकेल प्रभारी सुरेश साहू,शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

     कार्यक्रम के प्रारंभ में स्कूल के बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं अतिथियों द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया।

     कार्यक्रम में कक्षा पहली, छठवीं एवं नववीं के नवप्रवेशी बच्चों का अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर कर एवं गणवेश प्रदान कर स्वागत किया गया।

      उद्बोधन में मिश्रा सर द्वारा बताया गया कि बसना विकासखंड में नवाचार गतिविधियों में जमदरहा संकुल हमेशा सक्रियता के साथ सहभागी बने हैं। संकुल समन्वयक की सक्रियता काफ़ी अच्छी है।ततपश्चात् जिला शिक्षा अधिकारी लहरे सर द्वारा विद्यालय के अपने अनुभव और शिक्षा के मूल्य पर प्रकाश डाला गया।शाला नियमित आकर अध्ययन करने और इस गाँव के विकास में अच्छे नागरिक बनने का आह्वान छात्रों से किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजन कर,शिमला चौहान, डोलामणि पटेल, जितेंद्र नाग, शंकर सिदार, टेमन साहू, पांडव नागवंशी, सुनीता नायक,देवमती पटेल,चंद्रकांत मांझी, लीलाधर पटेल, आशीष कुजूर, कमलेश कमार एवं और समस्त स्टॉप खेमराज पटेल अनेक ग्रामीण, पालक उपस्थित थे।कार्यक्रम में प्राचार्य के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
   कार्यक्रम का सफल संचालन समन्वयक डिजेन्द्र कुर्रे ने किया।


सवेरा 24 न्यूज़ 
राजेश साव 7240825555

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook