बसना - ललित देवता प्रधान पाठक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बरपेलाडीह से सेवानिवृत्ति होने के अवसर पर मिलन समारोह सह भोज का आयोजन किया गया है।जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया वर्तमान बी आर सी सी पूर्णानंद मिश्रा सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे, पूर्व बी आर सी सी सराईपाली भोजराम पटेल, सीएसी यूनियन बसना के अध्यक्ष श्री अनिल साव पूर्व अध्यक्ष सीएसी यूनियन श्री तिरिथ पटेल संरक्षक श्री रोहित पटेल,अरुण प्रधान,संतराम बंजारा सचिव श्री नन्द श्री वारिश कुमार,डीजेन्द्र कुर्रे CGTA अध्यक्ष श्री गजेंद्र नायक,भूपेश padhi, सहित समन्वयक साथी विरेंद्र साहू, अमित भोई, जयप्रकाश प्रधान, शिवशोभन सिंह ठाकुर, नरेन्द्र पटेल,शैलेष नर्मदा एवं समस्त बसना ब्लॉक के तीस समन्वयक शामिल हुए थे।
इस अवसर पर देवता सर ने बताया कि विकासखंड बसना में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्य व योगदान के लिए विकासखंड स्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा के रूप में मेरा सहयोग निरंतर किए हैं और कदम से कदम मिलाकर आप सभी का सहयोग मिला है। इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।आज के इस कार्यक्रम की सफलता के लिए आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्रोत समन्वयक एवं समस्त संकुल समन्वयकों ने बधाई एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना किये है।
सवेरा 24 न्यूज़ राजेश साव 7240825555
Tags
बसना / महासमुंद
