गुरमीत चावला बागबाहरा नगर प्रभारी नियुक्त ,मंडल तथा सेक्टर कमेटी का करेंगे पुनर्गठन।

 





महासमुंद: 

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने संगठनात्मक मजबूती के लिए मंडल तथा सेक्टर कमेटियो के पुनर्गठन करने हेतु ब्लॉक प्रभारी की नियुक्ति कर दी है। जिसमें महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में प्रभारियो की नियुक्ति की गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ एवं सक्रिय नेता गुरमीत चांवला को बागबाहरा नगर का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

गुरमीत चावला लम्बे समय से कांग्रेस में सक्रिय है और लगातार संगठन का काम कर रहे हैं। पूर्व में पार्षद तथा एल्डरमैन रह चुके है साथ ही संगठन के अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं तथा पार्टी से मिलने वाली जिम्मेदारियों का लगातार निर्वहन करते आ रहे हैं।

अपनी नियुक्ति के बारे में जानकारी देते हुए गुरमीत चावला ने बताया है की उनका कार्य उदयपुर नव-संकल्प शिविर में पारित प्रस्तावों को लागू कर मंडल तथा सेक्टर कमेटी का गठन करना है। अपनी इस नियुक्ति के लिए गुरमीत चावला ने प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज, जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर तथा प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

इनकी नियुक्ति पर शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, ग्रामीण अध्यक्ष ढेलु निषाद, पूर्व शहर अध्यक्ष जसबीर ढिल्लो, एडवोकेट भरत ठाकुर, तुलसी साहु, निर्मल जैन, प्रदीप चन्द्राकर, सुनील चन्द्राकर, नितेंद्र बेनर्जी, हर्षित चंद्राकर, प्रकाश अजमानी, राजू साहू, जावेद चौहान, नीलू साहू, मोती साहू आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।


सवेरा 24 न्यूज़ 
राजेश साव 7240825555

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook