भगतदेवरी सड़क हादसे में बस यात्री बाल-बाल बचे

 



 




जिला-महासमुंद , पिथौरा से लगभग 25 किमी. की दूरी भगतदेवरी पेट्रोल पंप के पास हुवा घटना जिसमे सभी बस यात्री बाल बाल बचे

 सरायपाली से रायपुर की ओर जा रही रॉयल ट्रैवल्स बस ,  सवारी से भरी बस , ट्रक के पीछे से टकराकर रोड़ से नीचे  उतरी। 

मिली जानकारी अनुसार भगत देवरी पेट्रोल पंप के पास हुई यह घटना  बस चालक ट्रक के पीछे में था और ट्रक का ब्रेक लगने पर बस ट्रक से जा टकराया ब्रेक लगाने पर हुआ हादसा जिसके कारण बस ड्राइवर ने बस को रोड से नीचे उतारा । सभी सवारी बस यात्री बाल -बाल  बचे और सुरक्षित बाहर  लिकले अभी तक , बड़ा हादसा होने की कोई जानकारी प्राप्त नहीं मिली है।

घटना की जानकारी पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल पहुंची 

सांकरा थाना प्रभारी और उनकी टीम मौके पर मौजूद , थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार , गाड़ी को क्रेन के माध्यम से हटाया गया , एवं वाहनो की आवागमन पूर्णरूप से चालू है।


सवेरा24न्यूज़
राजेश साव 7240825555

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook