सायबर सेल की टीम एवं थाना खल्लारी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।




घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी लुकेश साहू पिता गोपीराम साहू सा. ग्राम खुटेरी, खल्लारी के द्वारा थाना खल्लारी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.04.2025 को मेरा पड़ोसी श्रवण शुक्ला के घर शादी कार्यकम होने से मेरे घर के सामने रात्रि करीबन 22.00 बजे मेरा नीला रंग का मोटर सायकल पल्सर कमांक सी०जी० 06 जी टी 7366 को लॉख कर शादी कार्यक्रम में चला गया था रात्रि करीबन 02.30 बजे वापस आकर देखा तो मेरा मोटर सायकल पल्सर नहीं था तब मैं और मेरे दोस्तों के साथ आसपास एवं आसपास के गांव में पतासाजी किया कहीं पता नहीं चला। मेरा नीला रंग का पुरानी मोटर सायकल पल्सर कमांक सी०जी० 06 जी टी 7366 कीमती 40,000/ रुपये को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना खल्लारी में अपराध धारा 303(2) बी.एन.एस. का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस की टीम को मुखबीर से सूचना मिला कि घोडारी चौक के पास कुछ व्यक्ति पुरानी मोटर सायकल गाड़ीयां बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे हैं कि उक्त सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा मौका पहुच कर घोडारी चौक के पास जाकर 05 व्यक्ति जो पुरानी मोटर सायकल वाहन को बेचने के फिराक में खडे हुये थे। पुलिस की टीम के द्वारा पॉचों व्यक्तियों से पूछताछ किया गया तो ये लोग गोल-मटोल जवाब देने लगे बाद में अपना-अपना नाम (01) उत्तम पाल पिता ध्रुवा पाल उम्र 20 वर्ष साकिन घोड़ारी थाना महासमुन्द जिला महासमुन्द (02) हिमांशु शर्मा पिता स्व0 शुसील शर्मा उम्र 19 वर्ष साकिन घोड़ारी थाना महासमुन्द  (03) भुपेन्द्र साहू पिता लक्ष्मीनारायण साहू उम्र 21 वर्ष साकिन कुरुद थाना कुरुद जिला धमतरी (04) राहुल यादव पिता संतोष यादव उम्र 19 वर्ष साकिन बेलसोण्डा थाना महासमुन्द जिला महासमुन्द (05) चन्द्रहास पुरैना पिता यादुराम पुरैना उम्र 20 वर्ष सकिन लाफिन कला थाना महासमुन्द जिला महासमुन्द का निवासी होना बताये। पुलिस की टीम के द्वारा वाहन के संबंध मंे पूछताछ करने पर आरोपियों ने मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किये और बताये कि एक साथ घुमते फिरते थे 06 माह से हम सभी मिलकर मोटर सायकल चोरी करने की योजना बनाकर निकलते थे और मोटर सायकल चोरी करते थे दिन तारिख याद नहीं हैं और सभी मिलकर खल्लारी क्षेत्र के एक गांव से नीला काला रंग का पल्सर जिसका नंबर निकाल दिये हैं नंबर याद नहीं है नया रायपुर, रायपुर, राजिम व अन्य जगहों से भी अलग-अलग मोटर सायकल एवं स्कुटी चोरी किये हैैं पॉचों साथी मिलकर कुल 13 नग मोटर सायकल चारी करना स्वीकार किये।
आरोपियों के कब्जे से 02 नग ज्ञज्ड क्न्ज्ञम्ए 03 नग पल्सर,  02 नग एच एफ डिलक्स, 02 नग एक्टीवा एक नया और एक पुराना, 01 नग बर्गमन स्ट्रीट, 01 नग स्पेलेण्डर प्लस, 01 नग प्लेटिना कुल 13 नग विभिन्न कंपनी के मोटर सायकल कीमती 8,35,000 रूपये जप्त कर आरोपीयों के विरूध्द थाना खल्लारी में अपराध धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी:-
(01) उत्तम पाल पिता ध्रुवा पाल उम्र 20 वर्ष साकिन घोड़ारी थाना महासमुन्द जिला महासमुन्द 
(02) हिमांशु शर्मा पिता स्व0 शुसील शर्मा उम्र 19 वर्ष साकिन घोड़ारी थाना महासमुन्द  
(03) भुपेन्द्र साहू पिता लक्ष्मीनारायण साहू उम्र 21 वर्ष साकिन कुरुद थाना कुरुद जिला धमतरी 
(04) राहुल यादव पिता संतोष यादव उम्र 19 वर्ष साकिन बेलसोण्डा थाना महासमुन्द जिला महासमुन्द 
(05) चन्द्रहास पुरैना पिता यादुराम पुरैना उम्र 20 वर्ष सकिन लाफिन कला थाना महासमुन्द जिला महासमुन्द
जप्त सामग्री:-
01. पल्सर NS160 नीला रंग इंजन नं.-JEXCLG32885  चेचिस नं. MD2A92DX3LCG16384
   पुराना इस्तमाली किमती 95,000/रुपये
02. पल्सर 180 काला रंग इंजन नं.-DJYCKM66349  चेचिस नं. MD2A12DYOKCM18969
      पुराना इस्तमाली किमती 70,000/रुपये
03.पल्सर छै160 व्हाईट रंग इंजन नं.-JEXCNH06819  चेचिस नं. MD2A92DX1NCH34808
    पुराना इस्तमाली किमती 80,000/रुपये
04.पल्सर छ150 काला रंग इंजन नं.-PDXCRL50046  चेचिस नं. MD2C41CX3RCL48235
    पुराना इस्तमाली किमती 90,000/रुपये
05. केटीएम ड्युक नीला रंग इंजन नंबर-P96303056  चेचिस नंबर MD2JPKXH6PN243892
    पुराना इस्तमाली किमती 100000/रुपये
06. केटीएम ड्युक आरेंज कलर इंजन नंबर- 890122664 चेचिस नंबर MD2JPAYJ1JC097397
     पुराना इस्तमाली किमती 100000/रुपये
 07.एच एफ डिलक्स काला रंग इंजन नं.-HA11ECR5B53882  चेचिस नं. MBLHAW286R5B81405
      पुराना इस्तमाली किमती 40,000/रुपये
08 .एच एफ डिलक्स लाल रंग इंजन नं.-HA11EFE9A15469  चेचिस नं. MABLHA11AEE9A09307
      पुराना इस्तमाली किमती 40,000/रुपये
09.BURGMAN STREET SUZUKI काला रंग इंजन नं.-AF218011365 चेचिस नं. MB8EA112FR8314703  पुराना इस्तमाली किमती 75,000/रुपये
10.एक्टीवा 5 जी सील्वर रंग इंजन नं.-JF50EG0247307  चेचिस नं. ME4JF50AHKG247289
   पुराना इस्तमाली किमती 60,000/रुपये
11 प्लेटीना 100 म्ै काला रंग इंजन नं.-PFZWGF22225  चेचिस नं. MD2A76AZXGWF04818
   पुराना इस्तमाली किमती 30,000/रुपये
12. स्प्लेण्डर प्लस काला रंग इंजन नं.-HA11E7PHJB0689  चेचिस नं. MDLHAW221PHJE3256
   पुराना इस्तमाली किमती 35,000/रुपये
13. एक्टीवा ओल्ड मॉडल काला रंग पुरानी इस्तेमाली कीमती 20,000/रुपये
कुल जुमला कीमती 8,35,000 रूपये (आठ लाख पैतीस हजार रूपये) जप्त।



सवेरा 24 न्यूज़
राजेश साव 7240825555

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook