छत्तीसगढ़/ रायपुर
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में शुरू हुई प्रधानमंत्री जन धन योजना ने वित्तीय समावेशन की नई गाथा लिखी है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने करोड़ों परिवारों को आर्थिक सम्मान दिया है।
प्रधानमंत्री जनधन योजना दुनिया की सबसे बडी़ वित्तीय समावेशन की पहल है । इस योजना का शुभारंभ 28अगस्त 2014 को हुआ था। इस योजना की पहल(घोषणा) माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को दिल्ली की लाल किले प्राचीर से की थी ।
आज देशभर में 56 करोड़ से अधिक जन-धन खाते खुले हैं, जिनमें 56% महिला खाताधारक हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी की इस वित्तीय समावेशन पहल को आज गौरवशाली 11 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं ।
प्रदेश में 1.84 करोड़ से अधिक खाते खोले गए हैं, जिससे योजनाओं का लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है। यह बैंक खाते विश्वास, सशक्तीकरण और सम्मान का प्रतीक हैं जो हर परिवार के सपनों को नया संबल दे रहे हैं।
इस ऐतिहासिक पहल के गौरवशाली 11 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने माननीय प्रधानमंत्री जी का सहृदय अभिनंदन किया ।
सवेरा 24 न्यूज
राजेश साव 7240825555
चंद्रशेखर सिदार 6265648647
Tags
छत्तीसगढ़/रायपुर
