बसना में गणेश स्थापना की भव्यता: विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

 


महासमुंद/बसना 

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी के आगमन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, सकारात्मक ऊर्जा और सांस्कृतिक चेतना का उत्सव है।


आज बसना स्थित विधायक कार्यालय में भगवान श्री गणेश जी की स्थापना बड़े ही श्रद्धा, उल्लास और विधिपूर्वक पूजन अर्चना के साथ की गई। इस अवसर पर विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने स्वयं पूजन कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की।



विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि गणपति बप्पा के आगमन से पूरा वातावरण भक्तिभाव और सकारात्मक ऊर्जा से भर गया है। यह पर्व हमें आत्मचिंतन, सद्भाव और सेवा की प्रेरणा देता है। आइए, हम सभी मिलकर विघ्नहर्ता से प्रार्थना करें कि वे हम सभी को सद्बुद्धि, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।


उन्होंने आगे कहा कि गणेश उत्सव केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि जनसंपर्क और जनसेवा का भी माध्यम है।  विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि गणपति बप्पा का संदेश हैविघ्नों को दूर कर कर्मपथ पर आगे बढ़ना। यही दर्शन हमें अपने सामाजिक और प्रशासनिक कार्यों में भी अपनाना चाहिए।



इस शुभ अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, रामचंद्र अग्रवाल, नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष शीत गुप्ता, विधायक कार्यालय प्रभारी कामेश बंजारा,जनपद पंचायत बसना उपाध्यक्ष मोहित पटेल, विधायक प्रतिनिधि अरविंद मिश्रा,पार्षद प्रतिनिधि निर्मलदास, पूर्व मण्डल अध्यक्ष हरप्रसाद पटेल,मण्डल अध्यक्षगण नरेंद्र यादव, हलधर साहू, अभिमन्यु प्रधान, महामंत्री इंदल बरिहा, भाजपा मीडिया प्रभारी सुखदेव वैष्णव, युवा नेता आकाश सिन्हा, विधायक कार्यालय पिरदा प्रभारी विमला बेहरा सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।




सवेरा 24 न्यूज
राजेश साव7240825555
चंद्रशेखर सिदार6265648647

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook