संस्कार किसी व्यक्ति की पहचान है। इससे उसका व्यक्तित्व निखरता है - अशवंत तुषार साहू

 



 छत्तीसगढ़/महासमुंद : संस्कार किसी व्यक्ति की पहचान है। इससे उसका व्यक्तित्व निखरता है। अच्छा व्यक्तित्व उसके संस्कार से ही आता है। हमारा घर संस्कार की पाठशाला है। संस्कार की शुरुआत घर व परिवार से होती है। यह बातें भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने कही। वह सांस्कृतिक कार्यक्रम में बोल रहे थे।


महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खट्टीडिह में युवा गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू शामिल हुए।


नवयुवक गणेश उत्सव समिति के तत्वधान में फूल माला, भगवा गमछा, और श्रीफल, चंदन, गुलाल, लगाकर  भव्य स्वागत किया गया, 


 उन्होंने कहा कि संस्कार व्यक्ति को महान बनाता है। सही गलत करने के पूर्व सचेत करता है।

 हम सभी को अपनी संस्कृति व संस्कार को बनाए रखना चाहिए। संस्कार की पाठशाला घर से ही प्रारंभ होती है। अच्छी आदतों को बार-बार याद कर जीवन में उतारना चाहिए। किसी भी व्यक्ति को अपनी परंपरा को नहीं छोड़ना चाहिए। 


आयोजक टीम व समस्त ग्रामवासी आप सभी को राधा अष्टमी की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं कार्यक्रम में सरपंच  भुवनेश्वर ध्रुव पूर्व  उपसरपंच चंद्रशेखर साहू, पटवारी कमलेश ध्रुव, गुरुजी द्वारिका साहू, त्रिलोक साहू, तोहल साहू, तुलेश साहू, संतोष कोतवाल समिति, सदस्य गण ग्रामीण जन उपस्थित रहे।



सवेरा 24 न्यूज
राजेश साव 7240825555
चंद्रशेखर सिदार 6265648647

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook