21वा राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर दिनांक 11/09/2025 को
छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ द्वारा वन शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में श्री केदार कश्यप जी वन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
वनमंत्री श्री केदार कश्यप जी ने कहा कि, आज भावनाओं से भरा दिन है। हम उन वीर शहीदों का स्मरण कर रहे हैं। जिन्होंने जंगलों, प्राकृतिक संसाधनों और वन्य जीवों की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। वन शहीदों की शहादत हमें पर्यावरण संरक्षण की महत्ता और इसे संरक्षित करने हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है।वनमंत्री महोदय द्वारा वन शहीद के परिजनों को शॉल श्रीफल भेंट किया गया।
छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष श्री अजीत दुबे जी द्वारा कांकेर वनमण्डल ड्यूटी के दौरान भालू के हमले से मृत श्री नारायण यादव जी को वन शहीद का दर्जा दिलाने हेतु वनमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन भी सौंपा गया।साथ ही साथ वन शहीद दिवस पर माननीय वन मंत्री जी के हाथों स्मारिका का विमोचन भी किया गया।
जब राजा ने जंगल कटवाने मार दिए 363 लोग11 सितंबर 1730 को जोधपुर के खेजडी गांव में वनों को बचाने के लिए अमृता देवी और उनकी तीन बेटियों समेत 363 लोगों ने खेजड़ी के पेड़ के साथ कटकर अपनी जान गंवा दी थी उन सभी सच्चे पर्यावरण हितैषी शहीदों एवं वन शहीदों की याद में हर वर्ष 11 सितंबर को वन शहीद दिवस मनाया जाता है।
कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु वनमंत्री जी के साथ प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन बल प्रमुख) श्री व्ही श्रीनिवास राव जी, छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष श्री अजीत दुबे जी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी सहित छत्तीसगढ़ के कोने कोने से पहुंचे संगठन के साथी सम्मिलित रहे। उक्त आशय की जानकरी दीपक तिवारी प्रदेश महामंत्री पवन पिल्लै संगठन सचिव ने दी।
सवेरा24न्यूज़राजेश साव 7240825555
Tags
रायपुर
