विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि रहे - बसना विधायक

 





बसना - मंगल भवन बसना में विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया था।जिसमें विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर खुशबू अग्रवाल नगर पंचायत अध्यक्ष बसना,विशिष्ट अतिथि एन.के.अग्रवाल,रामशरण अग्रवाल,मोहित पटेल,कामेश बंजारा,विजय लहरे जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद, रेखराज शर्मा जिला स्त्रोत समन्वयक महासमुंद, विनोद शुक्ला विकासखंड शिक्षा अधिकारी बसना, बद्री विशाल जोल्हे विकासखंड स्त्रोत समन्वयक बसना,एवं अनिल सिंह साव समन्वयक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


 विकासखंड बसना के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को विधायक के द्वारा सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में 50 क्षेत्र पर  विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले शिक्षकों का सम्मान हुआ। सम्मानित होने वाले शिक्षकों को स्मृति चिन्ह,साल,डायरी, पेन एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी लहरे सर ने बताया की समाज को दिशा देने वाले होते है शिक्षक तथा मानव को मानव बनाने में अहम योगदान रखते हैं शिक्षक।विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने उदबोधन में कहा की शिक्षा बिना देश की प्रगति नहीं हो सकती।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कहना है की शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार हमारी पहली प्राथमिकता है। उसी को साकार करने के लिए हम सभी संकल्पित है।


 सम्मान समारोह के इस आयोजन में विकासखंड बसना के समस्त समन्वयक ने अपनी महती भूमिका निभाई है। जिसमें अनिल साव, सुरेश नन्द, आरिफ बेग, डिजेन्द्र कुर्रे, संतराम बंजारा, वारिश कुमार,अमृत लाल चौहान, बुन्दलाल नायक, त्रिलोचन पटेल, नंदकुमार चौहान, संतलाल पटेल,अमित भोई, संतराम मुखर्जी, मनबोध नन्द, प्रफुल साव, सुरेश साहू, सुरेश प्रधान, अरुण प्रधान, राजेश साहू, गोवर्धन डडसेना, रोहित पटेल, गजेन्द्र नायक, इंदल पटेल, घनश्याम साहू, पुरंदर बंछोर, महेश नायक एवं अन्य साथी शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन अमित चौरसिया एवं विजय शंकर विशाल ने किया।



सवेरा24न्यूज़
राजेश साव 7240825555

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook