सेवा पखवाड़ा के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना - भगतदेवरी







फुलझरिया बापू महान स्वतंत्रता संग्रामी ,गांधीवादी विचारधारा के प्रणेता पंडित जयदेव सतपथी जिन्होंने निष्काम सेवा को अपना धर्म माना ,उसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई फूलझर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगत देवरी के स्वयं सेवकों ने आज मंत्री फुलझर सेवा समिति -विद्या भूषण सतपथी ,प्राचार्य तारेंद्र कुमार साहू के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी बिसीकेशन साव ,सुनीता मांझी ,परात्पर प्रधान के कुशल मार्गदर्शन से ग्राम पतेरापाली में शिव मंदिर परिसर और गली से शिव मंदिर तक की दूरी तक को बजरी डालकर समतलीकरण कर श्रमदान, स्वच्छता और सामुदायिक सेवा से जोड़कर सामाजिक भावना पर जोर दिया ।हमारे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने पंडित जयदेव सतपथी के सपनों को साकार करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में मंत्री फुलझर सेवा समिति -विद्या भूषण सतपथी जी का विशेष सहयोग रहा ।कार्यक्रम अधिकारी बिसीकेशन साव जी ने श्रम के महत्व को बताते हुए कहा कि श्रमदान समाज के समग्र विकास के लिए आवश्यक है, जिसमें व्यक्ति स्वयं भी शामिल है ।श्रमदान गतिविधियां लोगों को स्वच्छ वातावरण में रहने के लिए प्रेरित करती है। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच भोला जगत ,सचिव वीरेंद्र यादव ,उदय राम साहू ,नंदकुमार साहू ,गोपीनाथ साहू ,जतीराम भोई ,जयराम साहू ,मकरध्वज भोई, संतराम साहू ,राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दल नायक वेद प्रकाश बीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक नामित साहू, यशवंत भोई, यशवर्धन भोई,हितेश पटेल अमन कुलदीप ,रवि पटेल ,चंद्रशेखर पटेल ,कमलेश साहू ,जीवनलाल पटेल, हेमंत पटेल, थबीर मांझी, दुष्यंत भोई जिनके परिश्रम से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ ।



सवेरा24न्यूज़
राजेश साव 7240825555




Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook