कंचनपुर राज मिस्त्री संघ द्वारा विश्वकर्मा जयंती धुमधाम से मनाया गया।



कंचनपुर / पिथौरा (सवेरा 24 न्यूज )

महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लांक अंतर्गत ग्राम कंचनपुर में विश्वकर्मा जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । दिनांक 17/09/25 दिन बुधवार को विश्वकर्मा जयंती पर राज मिस्त्री संघ द्वारा कंचनपुर में  विश्वकर्मा भगवान की मुर्ती की स्थापना की गई ।


इस अवसर पर संघ द्वारा रात्रि में ,भागवत कथा ,गम्मत नाटक रंगारंग ,नाचगाना, का कार्यक्रम रखा गया था। इस अवसर पर रात्रि में दिनांक 17/09/25 दिन बुधवार को भागवत कथा कार्यक्रम,और दिनांक 18/09/25 दिन गुरूवार को गम्मत नाच पार्टी कोकोभांठा ,के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


आज दिनांक 19/09/25 दिन शुक्रवार को संघ एवं गांव के लोगों नें भगवान विश्वकर्मा की गांव में रैली निकालकर , बडे़ धुमधाम से नाचते, गाते हुए, बाजे, गाजे के साथ भगवान विश्वकर्मा जी को विदाई दी और भगवान विश्वकर्मा मुर्ती का विसर्जन किया ।



सवेरा 24 न्यूज 
राजेश साव 7240825555
चंद्रशेखर सिदार 6265648647

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook