भगतदेवरी /पिथौरा
महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लांक अंतर्गत भगतदेवरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता को सर्वोपरि मानते हुए प्राचार्य श्री तारेन्द्र कुमार साहू जी के आदेशानुसार कार्यक्रम अधिकारी श्री बिसिकेशन साव एवं श्रीमती सुनीता मांझी जी के निर्देशन में भारत सरकार का उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत फूलझर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगत देवरी के स्वयं सेवकों तथा विद्यार्थियों ने विद्यालय, घर, गांव को स्वच्छ रखने के लिए विद्यालय के विज्ञान शिक्षक श्री अरुण किशोर दास जी के द्वारा शपथ दिलाई गई।
स्वच्छ वातावरण में तन को स्वच्छ और मन को शांत व निरोगी बनाया जा सकता है।
स्वच्छता अभियान के शपथग्रहण के दौरान विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री सम्पूर्णानंद साहू जी श्री अरुण किशोर दास श्री विरेन्द्र कुमार दास श्री हेमराज प्रधान श्री ललित कुमार साहू श्री सुदामा साहू श्री साहेब लाल साव श्री परात्पर प्रधान श्रीमती गायत्री प्रधान श्री चितरंजन यादव श्रीमती सुनिता मांझी विद्यालय के कर्मचारी श्री सुरेन्द्र भोई चंद्रोदय प्रधान अखिलेश बारीक तुषार यदु सम्मिलित रहे।
सवेरा 24 न्यूजराजेश साव 7240825555चंद्रशेखर सिदार 6265648647
Tags
भगतदेवरी/ पिथौरा
