शासकीय दर पर किया गया यूरिया का वितरण






20 सितंबर,महासमुंद। कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देशानुसार एवं उप संचालक कृषि श्री एफ.आर. कश्यप के मार्गदर्शन में जिले में उर्वरकों की कालाबाजारी को रोकने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्राम लाफिनखुर्द के मेसर्स आर.के. ट्रेडर्स में जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मौके पर 72 बोरी यूरिया पाया गया, जिसे कृषकों को शासकीय दर (266 रुपये प्रति बोरी) पर वितरित किया गया। वितरण के समय सहायक संचालक कृषि डॉ परमजीत सिंह, उर्वरक निरीक्षक श्री उमेश चन्द्राकर, श्री ओमप्रकाश चन्द्राकर, श्री भूषण साहू एवं श्रीमती उषा मरावी उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसानों को उर्वरक की उपलब्धता शासकीय दर पर ही सुनिश्चित की जाएगी और कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


 

सवेरा24न्यूज़
7240825555


Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook