इस शारदीय नवरात्र पर्व पर नगर के शहीद भगत सिंह खेल मैदान में पहली बार होने जा रहे ऐतिहासिक एवं भव्य रास गरबा महोत्सव की तैयारी अब धीरे धीरे तेज होने लगी है जैसे जैसे समय नजदीक आ रहा है रास गरबा उत्सव समिति के समस्त संरक्षक गण,पदाधिकारी गण,सदस्य गण इस आयोजन को सफल बनाने में जुट गए हैं लगातार रोज बैठकों का दौर भी जारी है तथा समस्त नगरवासी तथा ग्रामीणजन भी पिथौरा नगर में पहली बार हो रहे इतने बड़े आयोजन को लेकर उत्साहित हैं।
सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है तथा रास गरबा डांडिया करने वाले बच्चे,बच्चियाँ एवं महिलाए माताये बहने भी अभी से साज सज्जा हेतु उत्साहित होकर जुट गए है इस बार नगर का माहौल अभी से माँ दुर्गा को उपासना भक्ति के तैयार है।
रास गरबा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिन्हा,सम्पूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी गोपाल शर्मा तथा कोषाध्यक्ष जतीन ठक्कर ने बताया की दिनांक 23 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक चलने वाले महोत्सव हेतु आज हम सब समिति के संरक्षकगण अपनी पूरी टिम के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचकर जगह का अवलोकन किए कार तथा मोटरसाइकल से आने जाने वालो को असुविधा ना हो जिसके लिए पार्किंग की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हों दर्शकों के लिए बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था रहे,प्रतिभागी तथा समस्त दर्शकों के लिए समिति की ओर से पानी एवं व्यवस्था होगी।
कार्यक्रम के सह संयोजक विक्की सलूजा ने बताया कि एक तरह विशाल मंच बनेगा जिसमें हमारे नगर के समाज प्रमुख,जनप्रतिनिधि गण,समाजसेवी तथा बाहर से आने वाले सभी अतिथियों के बैठने की व्यवस्था रहेगी तथा मुख्य मंच के बाजू में एक और मंच बनेगा जिसमे लाइव गरबा का प्रसारण होगा।सभी निर्णायक बाहर से आयेंगे तथा कार्यक्रम संचालन हेतु भी रायपुर तथा अन्य जगहों से आमंत्रित किए गए हैं।
कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान रास गरबा उत्सव सम्मिति के सदस्य उपस्थित थे जिसमे प्रमुख रूप से संरक्षक ठाकुर अनंत सिंह वर्मा,प्रेम लाल सिन्हा,वीरेंद्र तिवारी,आशीष शर्मा,रास गरबा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिन्हा,संपूर्ण कार्यक्रम प्रभारी गोपाल शर्मा,कार्यक्रम के संयोजक विक्की सलूजा,सह संयोजक विक्की ठक्कर,उपाध्यक्ष बबलू सोनी,अनिमेष डे,अंजय सिन्हा,कोषाध्यक्ष जतीन ठक्कर,सह कोषाध्यक्ष नरेंद्र डडसेना,सचिव भूपेन्द्र साहू,सह सचिव अंकित शर्मा,मोनू सलूजा,रवि आरके,उमर हसन,स्वतंत्र पांडेय,अभिनव मिश्रा उपस्थित थे।
सवेरा24न्यूज़राजेश साव 7240825555
Tags
पिथौरा/महासमुंद
