दिव्यांगजन भारत सरकार एवं राज्य आयुक्त दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश की तर्ज पर जिला कोरबा (छ.ग.) में समस्त दिव्यांगजनों एवं दिव्यांग शासकीय कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु “मोबाइल कोर्ट / समाधान शिविर” का होगा आयोजन ।
भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश राज्य में आयुक्त दिव्यांगजन के द्वारा विभिन्न जिलों में “मोबाइल कोर्ट / समाधान शिविर” आयोजित कर दिव्यांगजनों की व्यक्तिगत एवं शासकीय समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है, जो अत्यंत सराहनीय एवं प्रेरणादायक है।
जिला कोरबा (छ.ग.) में भी बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं दिव्यांग शासकीय कर्मचारी निवासरत हैं, जिन्हें निम्न विषयों से संबंधित गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है –
1. प्रधानमंत्री आवास / मुख्यमंत्री आवास योजना में प्राथमिकता सूची में शामिल किये जाने बाबत 2. सामाजिक सुरक्षा पेंशन / दिव्यांग पेंशन स्वीकृति एवं वृद्धिकरण
3. दिव्यांग व्यक्तियों हेतु निःशुल्क शौचालय निर्माण
4. पुलिस थानों / शासकीय कार्यालयों में शिकायतों का समाधान न होना
5. दिव्यांग शासकीय कर्मचारियों हेतु – • नियमानुसार नौकरी में आरक्षण • पदोन्नति / पदस्थापना एवं मनोनुकूल स्थानांतरण • कार्यस्थल पर आवश्यक सहायक उपकरण एवं अनुकूल वातावरण
इस आयोजन से निश्चित रूप से समस्त दिव्यांगजन एवं दिव्यांग कर्मचारियों को न्याय एवं सम्मानपूर्वक समाधान प्राप्त होगा।
सवेरा24न्यूज़राजेश साव
Tags
जिला/कोरबा


