आज पिथौरा में गौसेवा आयोग जिले की बैठक सम्पन्न

 





आज दिनांक 14-11-2025 को पिथौरा के रेस्टहाउस में छ.ग गौसेवा आयोग की जिला बैठक आहूत की गई । बैठक का मुख्य विषय नवगठित जिला और विकासखण्डों के कार्यकर्ताओं से परिचय,गौधाम के उद्देश्य,गौधाम से रोजगार,आवेदन का प्रारूप था ।बैठक का शुभारंभ छ.ग गौसेवा आयोग के जिलाध्यक्ष नीलेश पटेल जी के उद्बोधन से हुआ,जिसमे उन्होंने गौमाता के महत्व,गौ पालन के लिए जनता को प्रेरित,किसानों को पैरा दान के लिए प्रेरित,गौधाम योजना से स्वावलंबन,रोजगार, गौधाम योजना के लिए आवेदन और अनेक विषयों पर चर्चा की ।इस बैठक में मंचस्थ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला गौसेवा संयोजक रूपेंद्र साहू जी,सह.जिला कार्यवाह रिंकू बैरागी जी,पिथौरा विकासखण्ड के पशु चिकित्सक दिनानाथ पटेल जी,पशु चिकित्सक शुभम डाहीरे जी थे ।बैठक में छ.ग गौसेवा आयोग के जिला सदस्य गीतेश पण्डा जी,छ.ग गौसेवा जिला सदस्य विजय महतो जी,महासमुन्द विकासखण्ड गौसेवा आयोग अध्यक्ष हिरेन्द्र सोनी जी,पिथौरा विकासखण्ड गौसेवा आयोग सदस्य कीर्ति वर्मा जी,झलेश्वर निषाद जी,शम्भू दास जी,अजय बरिहा जी,महासमुन्द विकासखण्ड गौसेवा सदस्य सुमन सेन्द्रे जी,पशुधन विभाग से विष्णु राम साहू जी,झम्मन लाल साहू जी,राजू राम क्षत्री जी,गोपालचंद्र भोई जी,रामकृष्ण सिन्हा जी,रज्जु राम दीवान जी,धनुरजय बढ़ाई जी,तीर्थराज रौतिया जी,भारत लाल यादव जी,सुरेश कुमार मलिक जी,ननक ठाकुर जी,पुण्यकेतन साव जी,ईश्वरीय प्रसाद वैष्णव जी,जनक राम निषाद जी,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खण्ड शारीरिक प्रमुख टिकेंद्र साहू जी,कमलेश डड़सेना जी,डेविड कुमार साहू जी,अभिषेक प्रधान जी,कृष्ण कुमार पटेल जी,दीपक पटेल जी,हेमंत कुमार सोनवानी जी,योगेश साहू जी विशेष रूप से उपस्थित थे ।


सवेरा24न्यूज़
राजेश साव 7240825555

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook