ग्राम अरेकेल-कुड़ेकेल मार्ग के सुरगी नाला पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य पर 10 दिवस के भीतर आवश्यक कार्यवाही करने , मिली आश्वाशन पर नायब तहसीलदार बसना के पास स्थिति जानने पहुंचे ग्रामीण फिर मिला 5 दिवस का आश्वाशन
विगत 15 नवम्बर 2025 अरेकेल- कूड़ेकेल सुरगी नाला के पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण के लिए नेशनल हाईवे चक्का जाम किया गया
नायब तहसीलदार बसना द्वारा 10 दिवस के भीतर आवश्यक कार्यवाही का आश्वाशन देकर ग्रामीणों को चक्का जाम का स्थगन करवाया गया था
पर आज लगभग 15 दिवस बीत जाने के पश्चात भी उक्त आश्वाशन के संबंध में किसी भी प्रकार से कार्यवाही नहीं होने पर कूड़ेकेल पोटपारा के ग्रामीण जन आश्वस्त करने वाले अधिकारी बसना के नायब तहसील के पास पहुंचे जहां उन्हें पोटापारा के पूर्व सरपंच के कथन अनुसार 5 दिवस के भीतर कार्यवाही होने का कहा गया है पोटापारा के पूर्व सरपंच बृजलाल साव का कहना है यदि 10 दिसम्बर तक कार्यवाही नहीं होती है तो 11 दिसंबर के बाद फिर से चक्का जाम करेंगे
सवेरा24न्यूज़
राजेश साव 7240825555