बसना/महासमुंद
सरायपाली की बैठक में बसना तहसील अध्यक्ष एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष बसना नरेन्द्र यादव के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और आगामी कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा गया। बैठक में 13 दिसंबर 2025, रूड़ा (विधानसभा सरायपाली) में आयोजित होने वाले श्री राधाकृष्ण मंदिर के भूमि-पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारे की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं और महिलाओं ने आयोजन को भव्य बनाने हेतु सुझाव और सहयोग प्रदान किया।
नरेन्द्र यादव ने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज की शक्ति उसकी एकजुटता में है और यह आयोजन समाज की सांस्कृतिक पहचान को एक नया आयाम देगा। एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम (आर्केस्ट्रा) एवं राऊत नाचा का भी कार्यक्रम रखा गया है ।
कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि एवं पदनाममुख्य अतिथि: मा. श्री गजेंद्र यादव जी (स्कूल शिक्षा मंत्री, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य)अध्यक्षता: मा. श्री जगतराम यादव जी (अध्यक्ष – फुलझर राज यादव समाज बसना–सरायपाली)अति विशिष्ट अतिथि: मा. श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जी (सांसद – महासमुंद लोकसभा)डॉ. सम्पत अग्रवाल जी (विधायक बसना)मा. श्रीमती चातुरी नंद जी (विधायक सरायपाली)मा. श्री मधुसुदन यादव जी (महापौर – नगर निगम राजनांदगाँव)विशिष्ट अतिथि: मा. श्रीमती सरला कोसरिया जी (सदस्य – महिला आयोग छत्तीसगढ़)मा. श्री एतराम साहू जी (जिलाध्यक्ष – भाज.पा महासमुंद)मा. श्रीमती मोंगरा पटेल जी (जिला पंचायत अध्यक्ष)मा. श्रीमती लक्ष्मी पटेल जी (अध्यक्ष – जनपद पंचायत सरायपाली)मा. श्री रेशम लाल पटेल जी (सरपंच – ग्राम पंचायत रूड़ा)मा. श्री खिरोद पटेल जी (गाँव गोटिया)बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और समाजजन आगामी भव्य आयोजन को लेकर विशेष उत्साहित दिखे।
सवेरा 24 न्यूज राजेश साव 7240825555
Tags
बसना /महासमुंद
