शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की मुख्य उपस्थिति में 13 दिसंबर को श्री राधाकृष्ण मंदिर का भूमि-पूजन; कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूर्ण — तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र यादव

 


तहसील अध्यक्ष बसना एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष बसना  नरेन्द्र यादव ने बताया कि फुलझर राज झेरिया यादव समाज, बसना सरायपाली द्वारा ग्राम रूड़ा (सरायपाली) में दिनांक 13 दिसंबर 2025, समय दोपहर 1 बजे से श्री राधाकृष्ण मंदिर का भूमि-पूजन आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति तथा भंडारे की भी व्यवस्था होगी।


उन्होंने कहा कि यह समाज के लिए गौरव का अवसर है कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा मंत्री मा. गजेन्द्र यादव उपस्थित रहेंगे। भूमि-पूजन सहित संपूर्ण आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए सभी समितियों ने अपनी तैयारियाँ पूर्ण कर ली हैं। 


समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं तथा महिला वर्ग की सक्रिय भूमिका से मंच व्यवस्था, स्वागत, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा भंडारे की तैयारी सुव्यवस्थित रूप से की गई है। नरेन्द्र यादव ने बताया कि समाजजन इस आयोजन को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं और बड़ी संख्या में सहभागिता की संभावना है।


कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि एवं पदनाम
मुख्य अतिथि: मा. गजेन्द्र यादव (स्कूल शिक्षा मंत्री, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य)
अध्यक्षता: मा. जगतराम यादव (अध्यक्ष) फुलझर राज यादव समाज बसना–सरायपाली)
अति विशिष्ट अतिथि: मा. रूपकुमारी चौधरी (सांसद – महासमुंद लोकसभा)
विशिष्ट अतिथि: डॉ. सम्पत अग्रवाल (विधायक बसना), मा. चातुरी नंद (विधायक सरायपाली), मा. मधुसुदन यादव (महापौर, नगर निगम राजनांदगाँव),
मा. सरला कोसरिया (सदस्य, महिला आयोग छत्तीसगढ़), मा. एतराम साहू (जिलाध्यक्ष भाज.पा महासमुंद),
मा. मोंगरा पटेल (जिला पंचायत अध्यक्ष), मा. लक्ष्मी पटेल (अध्यक्ष जनपद पंचायत सरायपाली),
मा. रेशम लाल पटेल (सरपंच ग्राम पंचायत रूड़ा), मा. खिरोद पटेल (गाँव गोटिया)


अंत में तहसील अध्यक्ष श्री नरेन्द्र यादव ने समाजजन से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाएं।




सवेरा 24 न्यूज 
राजेश साव 7240825555

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook