जिला महासमुंद दिनांक 07.01.2025
एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं थाना सिंघोड़ा पुलिस की अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर कार्यवाही।अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।आरोपियों के कब्जे से 10 किलो ग्राम कीमती 150000 रूपये गांजा एवं एक मोटर सायकल कीमती 50000 रूपये जुमला कीमती 2,00,000 रुपयें जप्त।
सभी थाना/चौकी प्रभारियों तथा Anti Narcoties Task Force टीम कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें। ओडिसा राज्य में मुखबिरों को सक्रिय करने एवं परिवहन की सूचना प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया था।
दिनांक 06/01/2025 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि एक ग्रे कलर की होण्डा CB साईन मोटर सायकल क्रमांक CG 04 HR 9122 में दो व्यक्ति गांजा रखकर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है कि उक्त सूचना पर टीम के द्वारा तस्दीक हेतु एन एच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल गये जहां पर कुछ समय बाद मुखबीर के बताये हुलिया की एक ग्रे कलर की होण्डा CB साईन मोटर सायकल क्रमांक CG 04 HR 9122 आई जिसे रोका गया जिसमे दो व्यक्ति सवार थे जिनसे नाम पता पूछने पर चालक अपना नाम (01) परदेशी पटेल पिता स्व. मुकेश पटेल उम्र 24 साल, एवं पीछे में बैठा व्यक्ति ने (02) घनश्याम तेलाशी पिता स्व. उस्ताद तेलाशी उम्र 23 साल साकिनान रांवाभांठा RTO आफिस के पीछे देवार बस्ती वार्ड नंबर 20, थाना खमतराई जिला रायपुर (छ.ग.) का निवासी होना बताये।
टीम के द्वारा पूछताछ करने पर पास रखे बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा होना बताया। टीम के द्वारा वाहन के पीछे में बैठा व्यक्ति के बीच में बैग रखा हुआ था जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,50,000 रूपये व होंडा कम्पनी का CB साइन मोटर सायकल कीमती 50000 रूपये जुमला कीमती 200000 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और छत्तीसगढ में बिक्री करने ले जाना बताया। आरोपियों द्वारा गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीओं के विरूद्ध थाना सिंघोड़ा में अपराध/धारा 20(ख) NDPS के तहत् कार्यवाही न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। यह सम्पूर्ण कार्यवाही Anti Narcoties Task Force एवं थाना सिंघोड़ा की टीम के द्वारा की गई।
राजेश साव 7240825555
सवेरा 24 न्यूज़ पोर्टल
Tags
महासमुंद सिंघोड़ा