बीजापुर कुटरु में हुए शहीदों को दी ने श्रद्धांजलि।
पिथौरा /छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद 9 जवानों की याद में छ ग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन पिथौरा इकाई के पत्रकारों ने स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित जिला अध्यक्ष बलराज नायडू ने कहा कि हम सभी उन जवानों को याद कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इन्हीं जवानों के रहते हुए ही हम अपने घरों में चैन की नींद सो पाते हैं।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से बलराज नायडू जिला अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष राजेश साव , ब्लाक उपाध्यक्ष , कीर्ति पांडेय गौरव चंद्राकर जिला सचिव, लोकनाथ खूटे जिला सहसचिव, रमेश श्रीवास्तव जिला सलाहकार , कमलेश डडसेना महासचिव, बद्री प्रसाद दुबे मीडिया प्रभारी, राजा बाबू उपाध्याय, मनदीप होरा, चंदन पांडे, युवराज चौहान सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।
सवेरा 24 न्यूज़ पोर्टलराजेश साव
Tags
पिथौरा