जिला महासमुंद
बसना - संकुल केन्द्र जमदरहा के अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक शाला गायत्रीपुर में संकुल स्तरीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम रंगारंग सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि नोनी बाई चौहान सरपंच ग्राम पंचायत बी बनडबरी, अध्यक्षता मीना सत्यानंद बरिहा विशिष्ट अतिथि काजल मनोज भोई सरपंच पुरुषोत्तमपुर, प्रितम चतुर्वेदी सरपंच जमदरहा,धनेश्वरी परमेश्वर साहू सरपंच कुरमाडीह, केकती हरीशचंद्र पटेल सरपंच लोहडीपुर, बाबूलाल दीवान सरपंच खोकसा, आनंद चौहान, दीक्षित चंद्राकर, अंगद चौहान, दुर्योधन पटेल, पदुम लाल पटेल,उत्तर कुमार चौधरी प्राचार्य, डिजेन्द्र कुर्रे समन्वयक जमदरहा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम पुजा अर्चना के पश्चात् सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। फिर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल जमदरहा के बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। अंत में सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु शिक्षक जगदीश मांझी एवं रमेश सिदार को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही साथ सभी प्रधानपाठक गंगाधर प्रसाद द्विवेदी, शिमला चौहान, सुखीराम बसंत, प्रदीप साव, डोसराम बसंत, सतकुमारी चतुर्वेदी, ब्रजकिशोर पारेश्वर, तेजस्विनी बरिहा, रुपलता कुर्रे, विजय चतुर्वेदी, शंकर सिदार, प्रहलाद साहू, बसंत साहू, बुधेश्वर साहू, देवलाल दीवान, जितेन्द्र नायक, डोलामणि पटेल एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन गणपत देवदास, शंकर सिदार के द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन विजय चतुर्वेदी शिक्षक द्वारा किया गया।
सवेरा 24 न्यूज़
राजेश साव 7240825555
Tags
बसना