जनपद पंचायत पिथौरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कंचनपुर में शपथ ग्रहण समारोह में ग्राम पंचायत कंचनपुर के भूत पूर्व सरपंच राजेश से ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा , सबसे पहले आप सभी नवनिर्वाचित सरपंच , एवं पंच सभी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं आप सभी ग्रामवासियों ने एक दिन मुझे भी ऐसा सम्मान प्यार दुलार और आशीर्वाद देकर मुझे सरपंच के पद पर बिठाए थे मैं अपने तरफ पूर्ण रूप से कोसिस किया सभी ग्रामीणों , जनता को खुश रखु और शासन प्रशासन की पूरी योजना का लाभ प्रदाय करू मेरे पांच वर्ष के कार्यकाल में जितने भी कार्य कराए आपके सहयोग आशीर्वाद के चलते अपने पूरे तरफ से पूर्ण रूप से सहयोग किया अगर मेरे कार्यकाल में अगर किसी के दिल मे अगर ठेस पहुचाया हो तो हो सके माफ कर देना , मैं आपके सेवा जैसे सरपंच पद पर रहकर किया वैसे ही पद पर न रहकर भी आपके सेवा सदैव करता रहूंगा ,
वही नवनिर्वाचित सरपंच गिरधर पटेल ने कहा मुझे सरपंच पद पर आप सभी जनता ग्रामवासियों ने चुना है वैसे ही आपके हर कार्य मे खरा उतने का पूरा प्रयास करूंगा , शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित भूतपूर्व सरपंच राजेश साव वर्तमान सरपंच गिरधर पटेल ,सानू पटेल , त्रिलोचन पटेल, पंच लवकुमार साव , बिंदा प्रशाद पटेल , नेपाल सिंह निषाद , मोहन सिंह सिदार , राधा पटेल , देवकी चौहान , सिरमोती पटेल ,लक्ष्मी पारेस्वर ,सुरेश कुमार परेश्वर , संतोषी सिदार , नंदकुमार पारेस्वर , मोहन पटेल ,केतन पटेल ,हेमकुमार चौहान ,बसंत पटेल , विजय रात्रे , सेतराम पटेल , रोहित चौहान , बीरेंद्र सिदार ,रोहन पटेल , हेमकुमार , मदन पटेल सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
Tags
पिथौरा