महासमुंद
महासमुंद, 06 मई 2025— महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरकोनी में कार्यरत रोजगार सहायक श्री टेमन गिलहरे को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते पद से हटा दिया गया है।
श्री गिलहरे पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों से जियो टैगिंग एवं 90 दिवस के मस्टररोल जारी कर भुगतान कराने के एवज में अवैध रूप से राशि लेने के आरोप लगे थे। मामले की जांच के बाद आरोपों को सत्य पाया गया।
इस संबंध में कार्यालय जिला पंचायत महासमुंद को आज पत्र के माध्यम से सेवा समाप्ति की अनुशंसा भेजी गई थी। जिसके उपरांत, जिला पंचायत महासमुंद द्वारा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 की कंडिका 11 के तहत श्री गिलहरे को सेवा से पृथक करने का निर्देश जारी किया।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के अनुमोदन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री एस. आलोक के निर्देशानुसार श्री टेमन गिलहरे को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है।
रिपोर्टर चंद्रशेखर सिदार 6265648647
संपादक राजेश साव 7240825555
Tags
जिला महासमुंद