पिथौरा/महासमुंद
पिथौरा के गुरु तेग बहादुर धर्मशाला में जिला स्तरीय संस्कार शिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित समर मल्टी टैलेंट क्लासेस का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पूजा अर्चना के साथ हुई
इस समर क्लासेस में बच्चों को विभिन्न कौशलों और प्रतिभाओं को विकसित करने का अवसर मिला। इन कक्षाओं में संगीत, नृत्य, कला, शिल्प,अभिनय और संवाद कौशल जैसे विविध विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हुए उनकी अभिव्यक्ति को मजबूत करने पर जोर दिया गयासमापन समारोह के दौरान, विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने बच्चों से बातचीत की और उनकी प्रस्तुतियों को सराहा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसी प्रशिक्षण कार्यशालाएँ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए शिक्षा और कौशल विकास के महत्व पर जोर दिया
कार्यक्रम में शिक्षकों, अभिभावकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सराहनीय भागीदारी रही। इस अवसर पर संस्कार शिक्षण संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को उनकी रुचि और प्रतिभा के अनुसार मार्गदर्शन प्रदान करना था
समापन समारोह में बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें नृत्य, गायन, कला प्रदर्शन और नाट्य प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए विधायक डॉ संपत अग्रवाल द्वारा बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए
विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा कि समर मल्टी टैलेंट क्लासेस के इस आयोजन ने न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम किया, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी मजबूत कियाइस आयोजन ने बच्चों को सीखने और अपने कौशल को प्रदर्शित करने का एक विशेष मंच प्रदान किया, जिससे वे भविष्य में और अधिक आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों की दिशा में बढ़ सकें।अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना की और आयोजकों का आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष उषा धृतलहरें, पिथौरा एसडीओपी अजीत ओगरे, जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल, जिला पंचायत सदस्य रामदुलारी सिन्हा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वप्निल तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल, विधायक प्रतिनिधि सुमित अग्रवाल, छबिलाल रात्रे, विजय राज पटेल, सुरेंद्र पांडे, वार्ड क्रमांक 12 पार्षद रामकुंवर सिन्हा, सीमा चंद्राकर , स्काउट गाइड अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार गौरव चंद्राकर, गोपाल शर्मा, विधायक प्रतिनिधि दिलीप निषाद, छत्तीसगढ़ी गायिका आरु साहू, निज सचिव नरेंद्र बोरे सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।
सवेरा 24 न्यूजचन्द्रशेखर सिदार6265648647
Tags
पिथौरा / महासमुंद