राज्यस्तरीय क्रेताओं एवं विक्रेताओं के लिए जेम पोर्टल अंतर्गत प्रशिक्षण रायपुर में 3 एवं 4 जून को



 



महासमुंद 02 जून 2025//राज्य शासन के विभिन्न विभागों के लिए आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की शासकीय खरीदी जेम (Gem) पोर्टल के माध्यम से किया जाना आवश्यक है इस हेतु जेम (Gem) पोर्टल प्रक्रिया के संबंध में दिनांक 03 एवं 04 जून 2025 तक दो दिवसीय संभाग स्तरीय प्रशिक्षित शिविर रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रथम दिवस का प्रशिक्षण  राज्य स्तरीय क्रेताओं के लिए तथा द्वितीय दिवस का प्रशिक्षण  राज्य स्तरीय विक्रेता और स्टार्टअप आदि के लिए नियत है।

उक्त प्रशिक्षण में जिले के विक्रेता, जो जेम (Gem) के माध्यम से विक्रय करना चाहते है  04 जून 2025 को प्रातः 11.00 बजे स्थान रेड कॉस मीटिंग हॉल, कलेक्ट्रेट परिसर, रायपुर में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।

सवेरा 24 न्यूज़ 
राजेश साव 7240825555

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook