बसना - विश्व पर्यावरण दिवस की पावन अवसर पर संकुल केंद्र जमदरहा के सभी विद्यालयों में वृक्षारोपण किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे, लोकेश्वर कंवर, विनोद शुक्ला बी आर सी सी पूर्णानंद मिश्रा एवं समन्वयक डिजेन्द्र कुर्रे के मार्गदर्शन में सभी प्रधानपाठक एवं बच्चों के साथ विद्यालय परिसर में पौधे रोपण कर पूरे धरा को हरियाली लाने का संकल्प लिया।
विश्व पर्यावरण दिवस प्रतिवर्ष 5 जून को मनाया जाता है। यह दिवस लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाना है।
पर्यावरण दिवस को सफल बनाने के लिए उत्तर कुमार चौधरी नोडल प्राचार्य,डिजेन्द्र कुर्रे,गंगाधर प्रसाद द्विवेदी,रूपलता कुर्रे, मनोज नायक, राजन कर, जगदीश मांझी, डोसराम बसंत, बसंत साहू, प्रहलाद साहू, तेजस्विनी बरिहा, शंकर सिदार, सतकुमारी चतुर्वेदी, विजय चतुर्वेदी डोलामणि पटेल, शिमला चौहान, जितेन्द्र नाग एवं अन्य शिक्षक साथियों ने सहयोग किया।
सवेरा 24 न्यूज़ राजेश साव 7240825555
Tags
बसना / महासमुंद
