जमीन विवाद को लेकर ग्राम रक्शा में हुई बैठक, प्रशासन ने दिया जांच और कार्यवाही का आश्वासन

 






05 जून /सराईपाली तहसील के ग्राम रक्शा में भूमि विवाद को लेकर उत्पन्न हो रही अशांति की संभावनाओं को देखते हुए आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) श्रीमती नम्रता चौबे की मौजूदगी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य ग्राम में शांति और सौहार्द्र बनाए रखना था।

बैठक में ग्रामवासियों की उपस्थिति में जमीन की वास्तविक स्थिति की जानकारी दी गई और विवाद से संबंधित आवश्यक जांच एवं नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन भी प्रशासन द्वारा दिया गया। ग्रामीणों से शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने का आग्रह किया गया, जिसे सभी ने सहमति पूर्वक स्वीकार किया।


ग्रामवासियों ने पंचनामा दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर कर प्रशासन को अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त, भविष्य में किसी भी प्रकार के विवाद से बचने के लिए मौके पर ही बंदपत्र भी भरवाया गया।

इस दौरान एसडीएम के साथ राजस्व विभाग की टीम एवं स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहे । प्रशासन की तत्परता और संवेदनशीलता से ग्रामीण संतुष्ट दिखाई दिए।

 स्थानीय प्रशासन की इस पहल की ग्रामीणों ने सराहना की और विश्वास जताया कि निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाही के माध्यम से समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

सवेरा 24 न्यूज़ 
राजेश साव 7240825555

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook