स्वस्थ भारत ही विकसित भारत की नींव है - डां. सम्पत अग्रवाल




रायपुर/ बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी कदम की सराहना करते हुए कहा “स्वस्थ भारत ही विकसित भारत की नींव है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिए गए निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि 37 आवश्यक जीवनरक्षक दवाओं की कीमतों में 10 से 15 प्रतिशत तक की कटौती एक साहसिक और संवेदनशील नीति है, जो आमजन के स्वास्थ्य अधिकारों को सशक्त बनाएगी।


विधायक डॉ अग्रवाल ने बताया कि इस निर्णय के तहत पैरासिटामोल, एटोरवास्टेटिन और एमोक्सिसिलिन जैसी प्रमुख जीवनरक्षक दवाएं अब पहले की तुलना में अधिक सस्ती दरों पर मिलेंगी, जिससे गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को राहत मिलेगी। 


उन्होंने इसे गरीब, श्रमिक और बुज़ुर्ग नागरिकों के लिए वरदान बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे ग्रामीण और जनजातीय राज्य में यह निर्णय स्वास्थ्य सेवा की पहुंच को सुदृढ़ करेगा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा कि जनकल्याण के इस ऐतिहासिक कदम ने स्वास्थ्य सेवा को लेकर हमारी प्रतिबद्धता को एक नई मजबूती दी है। यह निर्णय स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।


विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने यह भी कहा कि सरकार की यह पहल न सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को राहत देगी, बल्कि एक समग्र और समावेशी स्वास्थ्य व्यवस्था की नींव रखेगी। उन्होंने कहा कि यह नीति ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूती प्रदान करेगी और देशभर में समान रूप से प्रभाव डालेगी।


विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऐसे जनहितकारी फैसलों से सरकार का संवेदनशील और दूरदर्शी नेतृत्व स्पष्ट होता है। “स्वास्थ्य सुरक्षा अब अधिकार है, सिर्फ सुविधा नहीं।



सवेरा 24 न्यूज
राजेश साव 724082555

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook