जिला महासमुंद / पिथौरा ब्लांक अंतर्गत सांकरा के वन काष्ठागार में वन विभाग की टीम द्वारा किसानों को किसान वृक्ष मित्र योजना अंतर्गत सांकरा के हितग्राहियों को चंदन,सागौन, नीलगिरी प्रजाति के पौधे वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वितरण किया गया ।
निजी जमीन व अर्द्ध शासकीय भूमि में 5 एकड़ तक 100% अनुदान राशि तथा 5 एकड़ से अधिक क्षेत्र में 50% अनुदान राशि शासन द्वारा देय है।
सांकरा क्षेत्र के किसानों को चंदन का पौधा प्राप्त होने पर सांकरा के वन कार्यकताओं को किसानों ने खुशियों के साथ आभार व्यक्त किया ।
दीपक कुमार जेन्द्रे फारेस्ट आफिसर सांकरा, सुदामा पालेश्वर , फारेस्ट आफिसर माटी दरहा, सलडीह, राजकुमार साहू सर्किल फारेस्ट आंफिसर सांकरा उपस्थित रहे।
सवेरा 24 न्यूज
राजेश साव 7240825555
Tags
जिला महासमुंद

.jpeg)