सरपँच सचिव पर जनपद सीईओ हैं महेरबान - 11 सितंबर को घेराव




महासमुंद / पिथौरा

महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लांक अंतर्गत मामला ग्राम पंचायत डोंगरीपाली की है, जहाँ लाखों रुपए का हेरा फेरी के बाद भी मामला दर्ज नही, ग्राम पंचायत डोंगरीपाली के आश्रित ग्राम कैलाशपुर के समाजिक कार्यकर्ता एम.डी. सागर द्वारा श्रीमान कलेक्टर महासमुंद के समक्ष दिनांक 08/05/2025 को आवेदन प्रस्तुत कर ग्राम पंचायत डोंगरीपाली वि.ख. पिथौरा के पूर्व सरपँच श्रीमती अहिल्या बरिहा के कार्यकाल में समस्त योजनाओं के तहत किए गए कार्यों की तीन बिंदुओं में जांच की मांग की गई थी।


 लेकिन जनपद पंचायत पिथौरा के द्वारा जानबूझकर आज तक जांच नहीं किया गया। 



ग्राम पंचायत डोंगरीपाली के पंच खिरोद पटेल, अमितेष बरिहा,और ग्रामीणों ने आगे बताते हुए कहा कि, कई  पुल निर्माण , सीसी रोड़, गली के साफ सफाई, पेयजल की व्यवस्था, हेतु लाखों  रुपए सरकार द्वारा ग्राम पंचायत डोंगरीपाली को दिया गया था, लेकिन सारा पैसा सरपँच सचिव द्वारा एक फर्जी साहू इंटरप्राइजेज को भुगतान कर दिया गया है, और काम एक भी नही।





उक्त शिकायत पर दिनांक 10-09-2025 तक जांच एवं कार्यवाही नहीं की गई तो दिनांक 11-09.2025 को समय 11:00 AM से 02:00 PM तक ग्राम पंचायत डोंगरीपाली के  कई पंचों और ग्रामीणों के द्वारा कार्यालय जनपद पंचायत पिथौरा का घेराव किया जाएगा जिसका संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।



सवेरा 24 न्यूज 
राजेश साव7240825555
चंद्रशेखर सिदार 6265648647
    

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook