अमृत मिशन 2.0 के तहत सरायपाली के विकास में जुड़ा न्याय अध्याय 140 करोड़ की पेयजल परियोजना को मिली मंजूरी

 


सरायपाली /महासमुंद 

सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से जारी पेयजल संकट का स्थायी समाधान अब संभव होने जा रहा है। अमृत मिशन 2.0 के तहत ₹140 करोड़ की महत्वाकांक्षी पेयजल परियोजना को मंजूरी मिल चुकी है।



इस योजना से महानदी के साराडीह बैराज से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी, जिससे सरायपाली क्षेत्र में सुरक्षित, विश्वसनीय और निरंतर पेयजल सुविधा मजबूत होगी।



यह परियोजना ना केवल जनजीवन को सरल बनाएगी, बल्कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में एक नया अध्याय जोड़ेगी।



इस योजना की स्वीकृति दिलाने के लिए सरायपाली विधायक चातुरी नंद कई बार सीएम, विभागीय मंत्री जी एवं विभागीय सचिव को पत्र लिखकर लगातार मांग की थी और आमरण अनशन में भी बैठी थी परिणामस्वरूप परियोजना को अब मंजूरी मिली है।




सवेरा 24 न्यूज 
राजेश साव 7240825555
चंद्रशेखर सिदार 6265648647








Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook