छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन (पत्रकार संघ) ब्लॉक सरायपाली की मासिक बैठक आज वन विभाग के रेस्ट हाउस में संपन्न

 





महासमुंद/सरायपाली : छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन  के जिलाध्यक्ष बलराज नायडू जी के निर्देशानुसार व ब्लॉक अध्यक्ष शंकर लहरे के नेतृत्व में आज सरायपाली ब्लॉक की मासिक बैठक वन विभाग रेस्ट हॉउस में संपन्न हुई। जिसमे सरायपाली यूनियन अध्यक्ष के द्वारा संगठन विस्तार पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई, साथ ही आने वाले पर्व दीपावली की शुभकामनायें सभी सदस्ययों को बधाई स्वरुप प्रेषित की गई। साथ ही यूनियन को मजबूती प्रदान करने पर भी विशेष चर्चा की गई, जिस कड़ी में आज सुनील कुम्हार को यूनियन सदस्यता प्रदान की गई,इस बैठक में जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद इरफ़ान शेख जी, ब्लॉक अध्यक्ष शंकर  लहरे जी, ब्लॉक सचिव सुनील महापत्र जी,यूनियन सदस्य गणेश दास जी,यूनियन सदस्य अभिनाय शाह जी, यूनियन सदस्य नारायण सांड जी एवं सुनील कुम्हार जी नये सदस्य के रूप में बैठक में सम्मिलित रहे।


सवेरा24न्यूज़
राजेश साव 7240825555


विज्ञापन........




Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook