बसना महासमुंद
आज बसना नगर के वार्ड क्रमांक 11 रानी दुर्गावती वार्ड के तालाब, शिव मंदिर की सफाई अभियान भाजपा मण्डल बसना के तरफ से रखा गया था। जिसमें बसना के लोकप्रिय विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल जी, विधानसभा संयोजक डा. एन. के. अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती खुशबू अग्रवाल जी , बसना मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र यादव जी और बसना नगर के सभी वार्ड पार्षद भाई लोग उपस्थिति देकर सफाई अभियान में भाग लिया। स्वच्छता पखवाड़ा प्रभारी जन्मजय साव, संयोजक सहसंयोजक सरोज पटेल ने भी एवं सभी पार्षद गढ़ सफाई अभियान में भाग लिया।सफाई अभियान में नगर पंचायत के सभी अधिकारी गण ने भी सभी मण्डल के भाजपा कार्यकर्त्ता के साथ मिलकर सफाई अभियान में लगे रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने नगर पंचायत के पार्षद गण ने जिस प्रकार की सहभागिता दिखाई, उसके लिए मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र यादव सहित नगर पंचायत वासियों ने भी सभी की प्रसंशा व्यक्त किया।
सवेरा 24 न्यूज़
राजेश साव 7240825555
Tags
बसना