ऑपरेशन सिंदूर: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल बोले–'हमें छेड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं'

 



ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना का करारा जवाब, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा – 'ये तो झांकी है,अभी तबाही बाकी है'"


ऑपरेशन सिंदूर: 'अब वार नहीं प्रहार होगा', विधायक डॉ संपत अग्रवाल की दो टूक प्रतिक्रिया


ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में मचा हड़कंप, विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा मोदी सरकार जो कहती है वो करती है

रायपुर/बसना। भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। गुरुवार को रावलपिंडी, कराची, लाहौर, गुजरावाला और इस्लामाबाद में सिलसिलेवार ड्रोन हमलों ने पाकिस्तान के सुरक्षा तंत्र को पूरी तरह से हिला कर रख दिया।

सूत्रों के अनुसार, इन हमलों में दर्जनों आतंकवादी मारे गए, जिससे पाकिस्तान के सुरक्षा ढांचे की कमजोरी उजागर हो गई है। भारतीय सेना ने ‘सुदर्शन चक्र’ एयर डिफेंस तकनीक का उपयोग कर दुश्मन के मिसाइल और ड्रोन हमलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। सुबह होते-होते पाकिस्तान के कई रडार सिस्टम निष्क्रिय हो गए।

बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने इस अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,"अब वार नहीं, प्रहार होगा।" उन्होंने भारतीय सेना की कार्रवाई को साहसिक और निर्णायक बताया।  उन्होंने कहा, भारत ने बता दिया है कि 'हमें छेड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं'। 'यह हमला तो झांकी है, अभी तबाही बाकी है'। 

उन्होंने भारतीय जवानों की सराहना करते हुए कहा कि देश के जवानों ने अपनी छुट्टियां रद्द कर दीं और पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए मोर्चा संभाल लिया। मोदी सरकार जो कहती है वो करती है ।

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया पर विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने ईरान से शाहिद-126 ड्रोन की खेप मांगी है, जिससे उसकी सैन्य कमजोरी सीधे सीधे उजागर हो रही है। पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के कई ठिकाने पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि हर साजिश का करारा जवाब दिया जाएगा और देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।

इस सैन्य कार्रवाई के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस घटनाक्रम पर करीबी नजर बनाए हुए है।


सवेरा 24 न्यूज़ 
राजेश साव 7240825555

Previous Post Next Post

Followers

Facebook