आज भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ऐतराम साहू जी के आदेशानुसार बसना मंडल के अन्तर्गत ग्राम सिघनपुर में बूथ स्तरीय बैठक रखा गया, बूथ क्रमांक 160 में बैठक किया गया। बसना मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना बंद कर दी थी।
अब भाजपा सरकार में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति हो चुकी है। जो मिलना शुरू हो गया है, जिससे आम जनता खुश हैं। भाजपा के केंद्र एवं राज्य सरकार के योजनाओं को घर घर तक जाकर पहुचाने का संकल्प लिया हूं।
ग्राम गोटियां टीकाराम कश्यप जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने गरीबों के लिए महतारी वंदन योजना एवं भूमि योजनाओं लाभ मिला उन्होंने यह भी कहा की भाजपा सरकार के समय से गरीबों और मजदूरो के जीवन में बहुत सुधार हुआ है जहां पूर्व में उनके पास साइकल भी नहीं थी अब मोटरसाइकिल मालिक बन गए है।
बैठक में मुख्य रूप से बसना भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री नरेन्द्र यादव जी, महामंत्री उर्मिला सरोज पटेल जी, ग्राम गोटियां श्री टीकाराम कश्यप जी मंडल मंत्री श्री अरुण स्वर्णकार जी, भाजपा मिडिया प्रभारी श्री शुकदेव वैष्णव जी, बूथ अध्यक्ष श्री बंशीधर मुखर्जी जी , महेंद्र सोनी जी श्री रतीलाल पटेल जी, श्री सुरेश बीसी जी , श्री सतीश कश्यप जी, श्री प्रवीण भोई जी , श्री जयंत सांड जी , श्री राजेश बाघ जी, श्री कुंदन सोनी जी, श्री शिशुपाल सिदार जी एवं भारतीय जनता पार्टी के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता तथा देवतुल्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
सवेरा 24न्यूजचन्द्रशेखर सिदार6265648647
Tags
बसना/जिला महासमुंद

